गुना के BJP सांसद बोले- अगर झांसी की रानी के साथ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो हम आजादी का 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
गुना के BJP सांसद बोले- अगर झांसी की रानी के साथ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो हम आजादी का 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते

देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर मची अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद डॉ. केपी यादव ने बगैर सिंधिया का नाम लिए सिंधिया राज परिवार पर निशाना साधा है। केपी ने उन्हें गद्दार तक कह डाला। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कुछ लोगों ने वीरांगना लक्ष्मी बाई के साथ गद्दारी नहीं की होती तो आज देश स्वतंत्रता की 75वीं नही बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते। 



आरएसएस से जुड़े कार्यक्रम में दिया भाषण 



यादव गुना में आरएसएस के आनुषंगिक संगठन क्रीड़ा भारती खेल और खिलाड़ियों को समर्पित संस्थान द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों की माताओं का सम्मान और बीरमाता जीजा बाई सम्मान समारोह में भाग लेने आए थे। सांसद केपी यादव ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई झांसी की ही थी और हम उनके शौर्य के बारे में सब जानते है और हम यह भी जानते हैं कि उस समय कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो देश आज 75वीं स्वतंत्रता गांठ नहीं 175वीं स्वतंत्रता मना रहा होता। 



ये खबर भी पढ़िए...







सिंधिया के प्रतिनिधि हुआ करते थे केपी यादव



गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी ने केपी यादव को उतारकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी मात दी थी। हालांकि, एक दौर में केपी यादव मूंगावली जिला पंचायत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे। 



केपी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था



2018 के उपचुनाव में केपी यादव ने मुंगावली सीट पर सिंधिया से टिकट की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस से केपी यादव के बजाय बृजेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद केपी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता सिंधिया को सवा लाख से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित कर इतिहास रच दिया था। हालांकि बाद में सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए।



वीडियो देखें- 




Union Minister Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Scindia targeted in Madhya Pradesh Guna BJP MP KP Yadav targeted Scindia family Guna BJP MP KP Yadav मध्यप्रदेश में  सिंधिया पर निशाना गुना के बीजेपी सांसद केपी यादव ने सिंधिया परिवार पर साधा निशाना गुना के बीजेपी सांसद केपी यादव