गुना में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कांग्रेस को कोसा, कहा- समझदार को इशारा काफी है

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय सिंह का नाम लिए बिना कांग्रेस को कोसा, कहा- समझदार को इशारा काफी है

सीताराम रघुवंशी, GUNA. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना पहुंचकर 400 kv बिजली सब स्टेशन का लोकार्पण किया। 605 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सब स्टेशन के माध्यम से गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड और मुरैना के 24 लाख से अधिक लोग लाभांवित होंगे।



2003 की कांग्रेस सरकार में अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा



कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार और दिग्विजय सिंह के खिलाफ तीखी बयानबाज़ी की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने सरकार बनाने में मेहनत की, लेकिन सरकार बनने के बाद केवल अत्याचार और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह सरकार का वर्ष 2003 का समय याद दिलाते हुए कहा कि "समझदार को इशारा काफी है"!



2018 में कांग्रेस का मकसद था खुल जा सिम सिम



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 की कमलनाथ सरकार की तुलना अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति से करते हुए कहा कि केबीसी कांग्रेस पर सूट होता है। 2018 में कांग्रेस का मकसद था खुल जा सिम सिम। केंद्र में मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह की डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है। इस दौरान भाजपा सांसद के पी यादव कार्यक्रम से नदारद रहे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी के पी यादव के नाम का उल्लेख नहीं किया।



यह खबर भी पढ़ें






सांसद केपी यादव पूरे कार्यक्रम से नदारद रहे



ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा सांसद केपी यादव के बीच की दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि दोनों नेता एक साथ मंच पर दिखाई पड़े। सांसद केपी यादव ने फोन पर चर्चा में बताया कि उन्हें 20 फरवरी को देर रात फोन पर आमंत्रण पत्र भेजा गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में शामिल होने दिल्ली में थे। पावरग्रिड से उन्होंने खुद चर्चा की तब जाकर कार्यक्रम की जानकारी मिली।



सौभाग्यशाली हैं उन्हें ज्योतिरादित्य जैसा नेतृत्व मिलाः प्रद्युमन सिंह



वहीं कार्यक्रम में मंच पर मौजूद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा नेतृत्व मिला। ऊर्जा मंत्री तोमर ने मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया।



सिंधिया राम हैं और मैं उनका हनुमानः महेंद्र सिंह सिसोदिया



पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राम बताया और खुद को हनुमान। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि राम राम रहेगा कंस कभी राम नहीं बन सकता। कंस मामा किसे बताया स्पष्ट नहीं किया।


MP News एमपी न्यूज दिग्विजय सिंह Digvijay Singh कांग्रेस को कोसा Union Minister Scindia in Guna cursed Congress gesture is enough for sensible गुना में केंद्रीय मंत्री सिंधिया समझदार को इशारा काफी