ग्वालियर. यहां दौरे पर आए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई ऐलान किए। गुरुवार, 23 सितंबर को नए एयर टर्मिनल के बारे में उन्होंने कहा कि यह 22वीं सदी का एयरपोर्ट बनेगा। ग्वालियर का नया एयर टर्मिनल इंटरनेशनल लेवल का होगा। यहां टर्मिनल की क्षमता 3 एयरक्राफ्ट की है तो नया टर्मिनल उसे 8 गुना बढ़ा देगा। हैंगर, कार्गो, टैक्सी-बे जैसी सुविधाएं मिलेगी। यहां यात्री पहली बार एयर ब्रिज को भी देखेगें। साथ ही 700 से ज्यादा कारें पार्क की जा सकेंगी। इस टर्मिनल को 20 हजार वर्गमीटर में बनाया जाएगा, जिसकी लागत करीब 460 करोड़ होगी। यहां से ए-320 और बोइंग-777 जैसे विमान भी उड़ान भर सकेंगे। नए टर्मिनल की पैसेंजर क्षमता 1400 होगी।
मुरैना में बन सकता है नया सिविल एयरपोर्ट
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कलेक्ट्रेट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार के साथ नए टर्मिनल की तैयारियों का जायजा किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कार्गो टर्मिनल बनने के बाद किसान अपने तत्काल विक्रय वाले माल को देश और विदेश भी भेज सकेंगे। प्रेजेंटेशन के दौरान नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर बताया गया कि एयरफोर्स और बबीना में फायरिंग रेंज के कारण 15 मील की रेंज में नया सिविल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता है। इसी कारण मुरैना में 1100 एकड़ जमीन देखी जा रही है। मुरैना में नया सिविल एयरपोर्ट बन सकता है।