ग्वालियर में एयरफोर्स कैंटीन में भेजे 4 हजार अंडे बीच रास्ते में गायब, पुलिस तलाश में जुटी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में एयरफोर्स कैंटीन में भेजे 4 हजार अंडे बीच रास्ते में गायब, पुलिस तलाश में जुटी

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर  में पुलिस बीते चौबीस घण्टों से अंडे के फंडे में फंसी हुई है। वह लापता हुए चार हजार अंडों की तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। उपनगर मुरार थाना क्षेत्र के सुदर्शन चौक के पास एक ऑटो वाला करीब तीस हजार रुपए कीमत के अंडे लेकर गायब हो गया। यह अंडे एक सप्लायर निजामुद्दीन खान द्वारा एयर फोर्स कैंटीन के लिए भेजे जा रहे थे।



ये है अंडों के गायब होने की कहानी



निजामुद्दीन खान एयरफोर्स में सब्जी और अंडे सप्लाई करता है। बीते रोज वह मुरार में अंडे खरीद कर मुकेश पांडे नामक युवक के ऑटो में छोड़कर चला गया। उसने ऑटो वाले से कहा कि वह उन्हें वायुसेना की कैंटीन में छोड़कर आए, लेकिन वह मुकेश पांडे नामक ऑटो चालक करीब 4000 अंडे लेकर गायब हो गया। जब कैंटीन में अंडे नहीं पहुंचे और वहां हड़कंप मचा तो मेस इंचार्ज ने फोन किया इसके बाद सप्लायर ने ऑटो चालक को पहले तलाशा नहीं मिला तो पुलिस को सूचित किया।



यह खबर भी पढ़ें






वायुसेना कैंटीन में पहुंचने थे अंडे



निजामुद्दीन खान के मुताबिक इन अंडा को वायु सेना की कैंटीन में भेजा गया था, लेकिन मुकेश पांडे की नियत में खोट आ गई और वह अंडे लेकर गायब हो गया। पुलिस ने निजामुद्दीन खान की शिकायत पर ऑटो चालक मुकेश पांडे के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार बना हुआ है पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ कर उससे माल की रिकवरी की जाएगी।




MP News एमपी न्यूज Airforce canteen in Gwalior auto driver missing with eggs 4000 eggs stolen in Gwalior ग्वालियर में एयरफोर्स कैंटीन ऑटो चालक अंडे लेकर गायब ग्वालियर में 4000 अंडे चोरी