ग्वालियर के ट्रैफिक थाने में लगी आग, 10 दुपहिया वाहन जले, मालिक पहुंचे तो मिली जली हुई गाड़ी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर के ट्रैफिक थाने में लगी आग, 10 दुपहिया वाहन जले, मालिक पहुंचे तो मिली जली हुई गाड़ी

देव श्रीमाली, GWALIOR. शहर के झांसी रोड पर स्थित ट्रेफिक के थाने में बीती रात (2 जनवरी) को अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में दस दुपहिया वाहन जल गए। ये गाड़ियां वे है, जिन्हें ट्रेफिक पुलिस नो पार्किंग से उठाकर लाई थी और जुर्माना देकर छोड़ना था। अब सुबह ( 3जनवरी) से ही वाहन मालिको की भीड़ लगी है, लेकिन ट्रेफिक अफसर उन्हें कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।



रात को रहस्यमय ढंग से लगी आग



ग्वालियर में झांसी रोड पर बस स्टैंड के पास नया ट्रेफिक थाना बनाया गया है, जहां शहर से नो पार्किंग से जब्त करके वाहन लाए जाते हैं और उन्हें चालान के बाद जुर्माना बसूलकर छोड़ा जाता है। यहां रखी गाड़ियों में देर रात लोगों ने आग की लपटें देखी तो ट्रेफिक पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। फायरब्रिगेड के दस्ते ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक वहां खड़ीं दस दुपहिया वाहन पूरी तरह जल चुकीं थीं। यहां आग लगने की वजह रहस्यमय है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है, वहां किसी तरह के बिजली के तार भी नहीं है। पुलिस के अनुसार किसी नशा करने वाले व्यक्ति ने ये आग लगाई गई है।  



ये खबर भी पढ़िए...






वाहन मालिक थाने पहुंचे तो गाड़ी जली मिली



सुबह वाहन मालिक अपनी गाड़ियों का चालान शुल्क चुकाकर उसे वापिस लेने पहुंचे, तो वहां अपनी जली हुई गाड़ी देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनकी गाड़ियां पूरी तरह से जली हुई थी। एक गाड़ी मालिक किशन कांत मौर्य तो अपनी गाड़ी देख रो पड़े। किशन का कहना है कि वह गरीब आदमी है और छोटी सी दुकान चलाता है, वह उससे गांव से सामान लेने आया था। ट्रेफिक वालों ने उसकी गाड़ी उठा ली तो उसने वहीं उनसे जुर्माना लेकर गाड़ी छोड़ने की मनुहार की, लेकिन वे नहीं माने और बोले कि थाने में कागज लेकर आना चैक करके ही इसे छोड़ेंगे। आज सुबह (3 जनवरी) जब थाने पहुंचा तो कोई जबाव नहीं दे रहा। अंदर जाकर देखा तो गाड़ी पूरी तरह जली हुई मिली। मैं गरीब आदमी हूं, मैंने कर्ज से पुरानी बाइक खरीदी थी। अब तो दुबारा ले भी नहीं पाऊंगा।

 


एमपी न्यूज Gwalior News Gwalior Fire at traffic police station seized vehicle caught fire ten two-wheelers burnt in fire ग्वालियर में ट्रेफिक थाने में लगी आग जब्त करके लाए वाहन में लगी आग आग से जले दस दुपहिया वाहन