ग्वालियर में कलेक्टर-एसपी के बंगलों के पास हथियारबंद लोगों ने कैफे मालिक के घर की अंधाधुंध फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में कलेक्टर-एसपी के बंगलों के पास हथियारबंद लोगों ने कैफे मालिक के घर की अंधाधुंध फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे बंदूकों से लैस होकर सारे राह फायरिंग करते घूम रहे हैं। आज (5 जनवरी) एक बहुत ही खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें बंदूकों से लैस युवक एसपी और कलेक्टर के बंगलों से महज कुछ दूरी पर एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग करते है और फिर वहां से भाग जाते है। 



सबसे सुरक्षित गांधी रोड के नजदीक की घटना



यह अंधाधुंध फायरिंग का वीडियो शहर के न केवल सबसे पॉश बल्कि सुरक्षा के लिहाज से सबसे संवेदनशील क्षेत्र गांधी रोड से सटे थाटीपुर गांव की है। आईजी,एसपी,कलेक्टर से लेकर सभी आईएएस और आईपीएस अफसरों और हाईकोर्ट जज के बंगले इसी रोड पर स्थित है। यह घटना इन बंगलों से बमुश्किल कुछ फर्लांग दूरी पर स्थित है। 



अचानक शुरू हुई गोलियों की गड़गड़ाहट



बताया जा रहा है कि थाटीपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का सिटी सेंटर में एक कैफे है, जहां कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। इसके बाद लगभग आठ से ज्यादा हथियार बंद लोग उसके थाटीपुर स्थित घर पर पहुंचे और सीधे घर को निशाना बनाते हुए सबने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में कैफे मालिक को गोली भी लग गई। यह पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हथियार लहराते,फायरिंग करने और फिर बेखौफ वापिस जाते हुए दिख रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...






ताबड़तोड़ फायरिंग से दशहत फैली



थाटीपुर गांव शहर के सबसे पॉश इलाकों में है, जहां अनेक मल्टी,स्माल मॉल,कोठियां और नर्सिंग होम भी स्थित हैं। इनमें ज्यादातर उच्च पदस्थ लोग,धनाढ्य व्यापारी और अनेक रिटायर्ड ऑफिसर रहते हैं। अचानक 4 जनवरी को हुई इस ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां दहशत फैल गई है। लोग अपने घरों में दुबक गए है। 



पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी



घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उनमें सारी घटना कैद मिली। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र यादव, उसके बेटे विनय और विवेक यादव सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, फायरिंग कर दहशत फैलाने और घर पर हमला करने की कोशिश सहित अनेक धाराओं मे विवि थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आधा दर्जन पुलिस पार्टियां रात से अनेक ठिकानों पर हमला कर चुकीं है लेकिन अभी आरोपी पकड़ में नहीं आये हैं।


एमपी न्यूज Gwalior News firing in Madhya Pradesh firing at cafe owner house Gwalior firing in safest area of gwalior मध्यप्रदेश में अंधाधुंध फायरिंग ग्वालियर में  कैफे मालिक के घर फायरिंग सबसे सुरक्षित एरिया में  फायरिंग