ग्वालियर में ग्रीन सिटी को जोड़ने साडा क्षेत्र से एयरपोर्ट तक फोरलेन रोड की तैयारी शुरू, 18 किमी की 400 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में ग्रीन सिटी को जोड़ने साडा क्षेत्र से एयरपोर्ट तक फोरलेन रोड की तैयारी शुरू, 18 किमी की 400 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी

देव श्रीमाली, GWALIOR. एक तरफ जहां भारत सरकार ने विशेष क्षेत्र प्राधिकरण साडा में महत्वाकांक्षी ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट लाने की कवायद तेजी से चल रही है वहीं हवाई अड्डे से प्रस्तावित ग्रीन सिटी तक 28 किलोमीटर लंबी फोरलेन बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। अफसरों ने इसके लिए बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।



आयुक्त ने ली बैठक



ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड सिटी से हवाई अड्डे तक 400 मीटर चौड़ी 28 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के संबंध में संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में विकास प्राधिकरण ग्वालियर, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



यह खबर भी पढ़ें






जीडीए ने स्वीकृत की सड़क



संभागीय आयुक्त  ने कहा कि साडा क्षेत्र में ग्रीन फील्ड सिटी के प्रोजेक्ट के लिये परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं। ग्रीन फील्ड सिटी से हवाई अड्डे तक 28 किलोमीटर लम्बी, 400 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की योजना मास्टर प्लान में होने के साथ ही ग्वालियर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में भी स्वीकृत हो चुकी है।



सड़क के आसपास योजना विकसित करेगा जीडीए



बैठक में बताया गया कि पुरानी छावनी से शताब्दीपुरम तक 8 किलोमीटर की सड़क निर्माण ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। इसके लिये प्रस्तावित सड़क के आसपास प्राधिकरण द्वारा 300 हैक्टेयर में योजना विकसित की जायेगी। इसके साथ ही योजना में आने वाले रेलवे ट्रैक के ऊपर आरओबी का निर्माण किया जायेगा।



प्लान के अनुसार लगभग 373 करोड़ रुपए व्यय संभावित



योजना पर प्रस्तावित व्यय लगभग 373 करोड़ रूपए होना है। योजना के विकसित होने पर योजना से प्रभावित किसानों को उन्हीं की भूमि में विकसित किए जाने हेतु सम्पूर्ण प्रस्ताव नियमानुसार बनाए जाने हेतु वास्तुविद्  अतुल पाठक एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। संभागीय आयुक्त ने नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक को निर्देशित किया कि मास्टर प्लान एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण के सम्पूर्ण प्रस्ताव का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार कराएँ। बैठक में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के सीईओ  किशोर कान्याल, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के सीईओ  प्रदीप शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




MP News एमपी न्यूज Green city project in Gwalior 28 km long road town and country planning ग्वालियर में ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट 28 किमी लंबी बनेगी सड़क टाउन एंड कंट्री प्लानिंग