ग्वालियर में जन्मी चार पैरों वाली बच्ची, देखने के लिए लोग अस्पताल में उमड़ गए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में जन्मी चार पैरों वाली बच्ची, देखने के लिए लोग अस्पताल में उमड़ गए

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर के कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग में अनोखी बच्ची ने जन्म लिया है। केआरएच के बाल शिशु रोग विभाग में जिस बच्ची का जन्म हुआ है, उसके चार पैर हैं। इस बच्ची का जन्म हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है।



मध्यप्रदेश में 4 पैर वाले बच्चे का जन्म



केआरएच सूत्रों के अनुसार प्रसूता महिला का नाम आरती कुशवाह है, जो सिकंदर कंपू की रहने वाली है। इस अजीबोगरीब बच्ची के जन्म के बाद बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा अन्य डॉक्टरों की टीम ने जेएच अस्पताल समूह के अधीक्षक के साथ बच्ची का परीक्षण किया। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है। इसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है। डॉक्टर्स का कहना है कि इशियोपेगस में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है, और ऐसा रेयर होता है।  



ये खबर भी पढ़िए...






बच्ची की सतत निगरानी



जयारोग्य चिकित्सा समूह के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने बताया कि बच्ची फिलहाल कमलाराजा अस्पताल के बाल व शिशु रोग विभाग के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती है। इस पर सतत निगरानी रखी जा रही है और डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से उसके अतिरिक्त दो पैर निकालने की बात कह रहे हैं, लेकिन चमत्कार होने से भी इंकार कर रहे हैं।


एमपी न्यूज Gwalior News Madhya Pradesh Four legged child born Gwalior four legged girl मध्यप्रदेश में 4 पैर वाले बच्चे का जन्म ग्वालियर में जन्मी चार पैरों वाली बच्ची बच्ची को देखने उमड़ी भीड़