देव श्रीमाली, GWALIOR. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के सभी मुख्य चौराहों को भी सजाने सवारने का प्रयास है, जिस तरह इंदौर-जयपुर जैसे बड़े शहरों के चौराहों को संवारा गया है। उसी तर्ज पर ग्वालियर के चौराहे भी आने वाले दिनों में आधुनिक रूप में नजर आएंगे और एक नया ग्वालियर देखने को मिलेगा।
अपने पूर्वजो की प्रतिमाओं पर दी पुष्पांजलि
सिंधिया दिन दिन के ग्वालियर दौरे पर हैं। आज सुबह उन्होंने अपने पूर्वज और मराठा साम्राज्य के संस्थापक महाद जी सिंधिया और फिर इंदरगंज चौराहे पर स्थित जयाजी राव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और चौराहों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें...
'लगातार आगे बढ़ रहा है ग्वालियर'
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर प्रगति के नए पथ पर लगातार आगे पड़ रहा है शहर में जहां नए विकास कार्य चल रही है तो वही पुरानी विरासत को भी सहेजने का काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर हो या फिर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर हो सभी जन नेताओं द्वारा ग्वालियर को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के लिए पीएम को लाने की कोशिश
केंद्रीय मंत्री ने कहाकि 500 करोड़ खर्च करके ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा । इसके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए पीएमओ से बातचीत चल रही है।
नार्थ - ईस्ट में जीतेगी बीजेपी
त्रिपुरा सहित देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में चुनावी घमासान शुरू होने और कांग्रेस द्वारा जीत के दावे करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस चुनावों से पहले हर बार जीत का दावा करती है और चुनाव परिणाम आने के बाद अपने स्थान पर दोबारा पहुंच जाती है उत्तर पूर्वी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ी है और यहां पार्टी द्वारा जो कार्य किए गए उससे विकास की एक नई इबारत लिखी गई है एक नया त्रिपुरा उभर रहा है.