ग्वालियर में सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने पर जैन समाज का विरोध, संतों का आह्वान- जो साथ देगा, उसे वोट देंगे 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनाने पर जैन समाज का विरोध, संतों का आह्वान- जो साथ देगा, उसे वोट देंगे 

देव श्रीमाली GWALIOR. झारखंड में स्थित प्रमुख जैन तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किये जाने के खिलाफ देश भर के जैन समाज में गुस्सा है। ग्वालियर चम्बल अंचल में जैन समाज सड़क पर उतर आया है। इस बीच जैन संत भी इसके खिलाफ मुखर हो गए हैं। जैन समाज सामान्यतः बीजेपी समर्थक माना जाता है, लेकिन अब जैन संत प्रवचन मंच से एलान कर रहे हैं कि जैन समाज अब सिर्फ उसी को वोट देंगे जो उनका साथ देगा।



जैन समाज का इस क्षेत्र से है भावनात्मक संबंध



सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र दुनिया भर में फैले जैन धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही भावनात्मक संबंध रखता है। मान्यता है कि इसी पर्वत से जैन धर्म के बीस तीर्थंकरों और असंख्य संतों का मोक्षस्थल है। जैन समाज इसे शाश्वत तीर्थ के रूप में मानता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने इस तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही पूरे देश में विरोध शुरू हो गया है।



ग्वालियर में निकली रैली



इस निर्णय के खिलाफ जैन समाज के आक्रोशित लोगों ने इस निर्णय के विरोध में जैन संत मुनि श्री विहर्ष सागर और गणिनी आर्यिका आर्शमती माता जी की प्रेरणा से जैन तीर्थ बचाओ ग्रुप का गठन कर इस मामले पर विशाल रैली निकाली गई, जिसमें केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 



रैली में पहुंचे कांग्रेस विधायक



रैली की शुरूआत मुनिश्री विश्व विजय महाराज और दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक, भूपेंद्र जैन, डॉ. वीरेंद्र गंगवाल ने ध्वज दिखाकर रवाना की। महाराज बाड़े से शुरू हुई सम्मेद शिखर तीर्थ बचाओ महारैली में पीले केशरिया और सफेद वस्त्र पहनकर हाथों में पंचरंगी जैन धर्म ध्वजाएं और सम्मेद शिखर बचाने को लेकर नारे लिखी ताख्तियां लिए सकल जैन समाज के पुरुष, महिलाएं, युवक-युवती, बच्चे, के साथ जैन समाज की विभिन्न संस्था व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पैदल चलकर विरोध प्रकट किया। रैली युवाओं ने पूरे रास्ते सम्मेद शिखर पर्यटन घोषण नहीं होने देने के साथ केंद्र सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रैली महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिंदे की छावनी, से होती हुई फूलबाग स्थित जैन सिद्धक्षेत्र गोपाचल पर्वत गेट लायंस क्लब पार्क पहुंचकर जैन समाज के द्वारा सम्मेद शिखर को पर्यटन नहीं, पवित्रता स्थल घोषित करने का ज्ञापन सौंपा।



यह खबर भी पढ़ें






सम्मेद शिखर को बचाने के लिए जल, पानी व चप्पल का त्याग करना पड़ेगा: मुनिश्री



रैली के समापन पर लायंस क्लब पार्क में मुनिश्री विश्व विजय सागर महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश व दिल्ली की सरकार से निवेदन की हमारा सम्मेद शिखर पवित्र शाश्वत रहने दे। सभी जैन लोग नियम ले कि अगर अपना तीर्थ सम्मेद शिखर बचना है तो आप जभी सम्मेद शिखर वंदना करने जाए तो जल, पानी व चप्पल का त्याग करें। सम्मेद शिखर जैनियों की शान है, हमारा जो जैन धर्म वो 20 तीर्थकर भगवान मोक्ष गए वहीं से हमारा जैन धर्म चल रहा है। जैनियों की अगर पहचान है तो वह सम्मेद शिखर से है जब हाथों से निकल जाएगा तो जैन धर्म क्या बचेगा। मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ने कहा सम्मेद शिखर आस्था और श्राध्द पवित्र स्थान है। जैन समाज के तीर्थकरों से लेकर संतों की मोक्षस्थली है। केंद सरकार पर्यटन घोषित नहीं पवित्र पर्यटन घोषित करें।



साधु बोले- हम तय करें कि अब किसे वोट देंगे



द सूत्र के भिण्ड संवाददाता मनोज जैन के मुताबिक इस निर्णय के खिलाफ आज भिण्ड में भी जैन समाज ने विशाल रैली निकाली। इसमें जैन आचार्य प्रतीक सागर महाराज ने आक्रामक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अब हमको तय करना पड़ेगा कि न हम बीजेपी को वोट देंगे न कांग्रेस, बसपा और आप को। अब हम सिर्फ उसे ही वोट देंगे जो हमारा साथ देगा। उन्होंने तीर्थ बचाने के लिए सर्वस्व त्यागने का आह्वान भी किया।



विदिशा में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस



विदिशा से अविनाश नामदेव के मुताबिक जैन समाज के पवित्र तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर जी को सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का फैसले के विरोध में जैन समाज सड़कों पर उतर आई है। आज विदिशा में इस फैसले के विरोध में जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। जिसमें जैन समाज ही नहीं अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। सकल जैन समाज जिला विदिशा के तत्वावधान में माधवगंज से मौन जुलूस निकाला गया। 



publive-image



नारेबाजी में राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अफसर भी रहे शामिल



भिण्ड में सरकार के निर्णय के खिलाफ निकाली गई विरोध रैली में भिण्ड जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के दो अफसर मौजूद रहे। जब केंद्र सरकार के खिलाफ उत्तेजित जैन समाज के लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे तब इसी समाज के अपर कलेक्टर प्रयाग जैन और जिला पंचायत अधिकारी भिण्ड जेके जैन भी रैली में मौजूद रहे।


MP News एमपी न्यूज Rally of Jain Samaj in Madhya Pradesh Sammed Shikhar ji opposition to making tourist place मध्यप्रदेश में जैन समाज की रैली सम्मेद शिखर जी पर्यटन स्थल बनाने का विरोध