देव श्रीमाली,GWALIOR.ग्वालियर में मामूली कीमत की बकरियां चोरी करने के शक में एक युवक और उसकी मां के साथ हथियारबंद बदमाशों ने जमकर मारपीट की । घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है इसमें हथियारबंद बदमाश खुले आम बन्दूक की बटों से पीटते और धमकाते नजर आ रहे हैं। मारपीट के शिकार मां बेटे जब पुलिस से मदद मांगने पहुंचे तो थाने का एएसआई बोला "बंदूक ही तो तानी है गोली तो नहीं मारी। मामला ग्वालियर के महाराज पुरा इलाके का है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद अब FIR करने की बात कही जा रही है।
पीटा और अगवा करने की कोशिश भी की
बताया गया कि ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले युवक के घर पर अचानक 1 दर्जन से अधिक हथियार और लाठियों से लैस बदमाश पहुंचे और युवक और उसकी मां के साथ बकरी चोरी करने के शक में मारपीट कर दी और युवक को जबरजस्ती अपने साथ गाड़ी में ले जाने की कोशिश की । अपने बेटों को बदमाशों से छुड़ाने पहुंची महिला के सीने पर बदमाशों ने बंदूक का वट लगा दिया। जबकि युवक सफाई देता रहा कि वह उज्जैन से लौटकर आया है उसे बकरी चोरी के मामले में कोई जानकारी नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पूरी वारदात
बदमाशों द्वारा की गई वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई । मारपीट के शिकार जब मां बेटे थाना महाराजपुरा पहुंचे तो थाने पर मौजूद एएसआई ने कहा कि "बंदूक ही तो तानी है गोली तो नहीं मारी और मामले को रफा-दफा करने की बात कही, लेकिन पीड़ित पक्ष सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिला और घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और थाना महाराजपुरा को एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं जबकि आरोपी पक्ष ने बकरी चोरी की वारदात के मामले में थाना सिरोल में शिकायत दर्ज कराई है।