देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित माधव राव सिंधिया विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जूनियर छात्रों की मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ जूनियर लड़कों को सीनियर घेरकर पीट रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
दो दिन पहले हुई घटना
झांसी रोड पर स्थित सांइस कॉलेज में जब जूनियर छात्र अपनी कक्षा से निकलकर आए तो कुछ लड़कों ने उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इससे कॉलेज में भगदड़ मच गई। इस मारपीट में दो लड़कों को ज्यादा चोटें आई। यह मारपीट लात घूंसों के अलावा डंडों से भी की गई।
यह खबर भी पढ़ें
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मारपीट और हिंसा की यह पूरी घटना कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने भी इसके फुटेज ले लिए हैं। छात्रों का कहना है कि कुछ गुंडे टाइप सीनियर बाहर से अपने दोस्तों को लेकर आते हैं और जूनियर बच्चों को डराते, धमकाते, पैसे छीनते हैं और रैगिंग के नाम पर मारपीट करते हैं। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, जबकि पुलिस का कहना है कि यह आपसी झगड़े का मामला है जिसमे दो छात्र घायल हुए हैं। हर्षवर्धन भदौरिया नामक छात्र की शिकायत पर तीन लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कॉलेज में दहशत, उपस्थिति हुई कम
घटना के बाद साइंस कॉलेज में दहशत का माहौल है। भय के कारण बच्चे सहमें हुए हैं जिसके चलते उपस्थिति भी काफी कम हो गई है। झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि कॉलेज में सुरक्षा के बन्दोबस्त किए गए हैं, जबकि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।