ग्वालियर में सिंधिया ने कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री की भेंट पर चुप्पी साधी, बोले- जिसने धोखा दिया उसे जनता माफ नहीं करेगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में सिंधिया ने कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री की भेंट पर चुप्पी साधी, बोले- जिसने धोखा दिया उसे जनता माफ नहीं करेगी

देव श्रीमाली, GWALIOR. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वैसे तो पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर बहुत हमलावर होते है, लेकिन आज वे ग्वालियर पहुंचे और मीडिया ने उनसे कमलनाथ के बागेश्वरधाम पहुंचकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट करने को लेकर प्रतिक्रिया पूछी तो वे इस सवाल से जवाब देने से वे किनारा कर गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रणनीति और उनकी विचारधारा हर कोई जानता है जिस राज्य में दल ने प्रदेश की साथ धोखा दिया है उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।



जी - 20 की बैठक काफी अहम



आज दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जी-20 को लेकर कहा के विश्व के सबसे 20 बड़े देशों की अहम बैठक हुई, जिसमें पहले सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से हमारी प्रस्तुति रही। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बीच से बड़े देशों के साथ साथ 9 देशों को और इसमें शामिल किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा जी-20 कार्यक्रम में कृषि को लेकर भी चर्चा हुई है।



यह खबर भी पढ़ें






आज और कल कई कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे सिंधिया



आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं जो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे उसके बाद सिंधिया विकास यात्रा में शामिल होंगे तो वही डबरा तहसील में आयोजित कालिन्द्री मेले के आयोजन में शिरकत करेंगे और उसके बाद शाम के वक्त केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नवीन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां पर निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे उनके साथ एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी के विभिन्न अधिकारी भी साथ में रहेंगे।



बागेश्वर से मिलने पहुंचे थे कमलनाथ



आपको बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व मंत्री सज्ज्न सिंह वर्मा 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने शास्त्री के हिंदू राष्ट्र से जुड़े सवाल के जवाब में कहा था कि 'भारत संविधान से चलेगा'। धीरेंद्र शास्त्री से कमलनाथ की इस मुलाकात पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी निशाना साधा था।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज Scindia in Gwalior ग्वालियर में सिंधिया Kamal Nath-Dhirendra Shastri silence on meeting कमलनाथ-धीरेंद्र शास्त्री मुलाकात पर चुप्पी