देव श्रीमाली, GWALIOR. मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के मामले में ग्वालियर बड़ा अड्डा बनता जा रहा है। यहां जब पुलिस ने धरपकड़ शुरू की तो तस्करों ने भी अपनी स्ट्रेटजी बदल ली। अब वे ड्रग खपाने के लिए महिलाओं का उपयोग करने लगे हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कल ऐसी ही एक ड्रग खपाने वाली पैडलर को दबोचकर उसके कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की। आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
रेलवे ओवरब्रिज के पास स्मैक डिलीवरी देने गई थी
इसका खुलासा करते हुए एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पड़ाव थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला स्मैक तस्करी के लिए पहुंचने वाली है जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला को मौके से दबोचा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2500000 रुपए मानी जा रही है। माना जा रहा है कि यह महिला किसी तस्कर गैंग की पैडलर है।
यह खबर भी पढ़ें
महिला के जरिये गैंग लीडर तक पहुंचने की कोशिश
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला समाधिया कॉलोनी की निवासी हिना जाटव है। पुलिस ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है जिससे इस गोरखधंधे से जुड़े मुख्य आरोपियों की धरपकड़ भी की जा सके और गिरोह के मुखिया तक पहुंचा जा सके। सांघी ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि यह महिला गैंग की ड्रग पैडलर का काम करती है असली रैकेट तक पहुंचने में इसकी मदद लेने की कोशिश करेंगे।