हरदा में युवक ने प्रेमिका को छेड़ा तो प्रेमी ने कर दी की हत्या, कुएं में धकेल कर मार डाला; मृतक और आरोपी रिश्ते में चचेरे भाई

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हरदा में युवक ने प्रेमिका को छेड़ा तो प्रेमी ने कर दी की हत्या, कुएं में धकेल कर मार डाला; मृतक और आरोपी रिश्ते में चचेरे भाई

HARDA. हरदा में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को कुएं में धक्का देकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक योगेश ने उसकी प्रेमिका से साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हुई और उसने अपने भाई को गुस्से में कुएं में धकेल दिया। करीब 2 सप्ताह बाद मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की लाश कुएं में मिली। पुलिस ने आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।



करीब 2 सप्ताह बाद मामले का खुलासा



मध्य प्रदेश के हरदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई का कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने भाई का कत्ल इसलिए किया। क्योंकि मृतक ने उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया। दरअसल करीब 2 सप्ताह बाद मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 4 दिन पहले कुएं में शव मिली थी। जिसकी शिनाख्त की हुई और मामला हत्या का लगा। फिर पुलिस ने अपनी जांच को उसी दिशा में आगे बढ़ाया।



यह खबर भी पढ़ें






रामदास ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी



इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी को कुएं में एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव की पहचान 20 साल के एक योगेश के तौर पर हुई। 28 जनवरी को थाना हण्डिया में मृतक योगेश के पिता रामदास ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक 28 जनवरी की सुबह 8 बजे अपने चचेरे भाई महेंद्र बघेल के साथ कहीं गया था। इसके बाद वापस नहीं आया। शक के आधार पर पुलिस ने महेंद्र से पूछताछ शुरू की लेकिन वह गुमराह करता रहा।



महेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या कुबूल की



इसके बाद महेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी प्रेमिका इंदौर से उससे मिलने आई थी। गांव अतरसमा के पास इंदौर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर खाना लेने गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो खुशी ने बताया कि योगेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। जिसके बाद मेरे और योगेश के बीच मारपीट शुरू हो गई। गुस्से में मैंने योगेश को जान से मारने की नियत से कुएं में ढकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।



दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है



एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी महेन्द्र पिता प्रकाशचंद्र बघेला उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रेलवा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना हीरा नगर इंदौर की 19 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।


MP News चचेरे भाई ने की हत्या प्रेमिका को छेड़ा कुएं में धकेला हरदा में भाई की हत्या cousin murdered pushed into well girlfriend teased एमपी न्यूज Brother murdered in Harda