हरदा में बैटरी चोरी का पता लगाने पीटा, मौत के बाद हादसा बताने डंपर चढ़ाया, जनपद अध्यक्ष पति सहित 3 पर हत्या का केस, 1 गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हरदा में बैटरी चोरी का पता लगाने पीटा, मौत के बाद हादसा बताने डंपर चढ़ाया, जनपद अध्यक्ष पति सहित 3 पर हत्या का केस, 1 गिरफ्तार

HARDA. जनपद पंचायत हरदा के अध्यक्ष के पति और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल पर अपने डंपर चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डंपर की चोरी हुई बैटरी का पता लगाने के लिए बल्ले से 9 दिसंबर को डंपर चालक से मारपीट की थी। इसमें डंपर चालक की मौत हो गई। इसके बाद दो अन्य आरोपितों के साथ मिलकर जनपद अध्यक्ष के पति और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल ने डंपर चालक के शव को रोड किनोर फेंक दिया। इसके बाद इसे हादसे का रूप देने के लिए उसे डंपर से कुचल दिया। 



हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार



पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपित संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिय गया है। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष पति सहित एक अन्य फरार है। जिसकी तलाश टिमरनी थाना पुलिस कर रही है। टिमरनी थाना पुलिस ने हरदा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति धर्मेंद्र पटेल के खिलाफ धारा 302, 201, 34, 3 (2) (वी) एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। फिलहाल जनप पंचायत अध्यक्ष के पति धर्मेंद्र पटेल एवं ऑटो चालक जाहिद खान फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।



यह खबर भी पढ़ें






9 दिसंबर को भुवनखेड़ी में मिला शव



टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनखेड़ी में नहर के पास 9 दिसंबर को सुबह एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान निवासी अनिल माणिक (30 वर्ष) पिता जागेश्वर माणिक के रूप में हुई। मृत व्यक्ति के शरीर पर चोंट के निशान संदेहास्पद लगे। वहीं शव मिलने वाले स्थल पर टायरों के निशान भी दिखे। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक और टिमरनी एसडीओपी और एफएसएल अधिकारी को दी गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। वहीं पुलिस को मृतक के पास मोबाइल नहीं मिला। पुलिस को संदेह होने और मामले की जांच के आवेदन देने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।



मारपीट से मरने पर शव ठिकाने पर लगाया



टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल ने अपने यहां काम करने वाले संदीप गुर्जर निवासी ग्राम बिछौला के माध्यम से डंपर चालक अनिल को हरदा स्थित अपने किराये के मकान पर बुलाया। जहां पर डंपर बैटरी के बारे में पूछताछ कर बल्ले से मारपीट की गई। इसमें डंपर चालक अनिल मौत हो गई। इसके बाद उसे जाहिद खान निवासी खेड़ीपुरा के ऑटो से डंपर चालक अनिल का शव लेकर भुन्नास नहर से भुवनखेड़ी रोड तक ले गया। जहां पर शव फेंका गया। इस दौरान मृतक का मोबाइल भी नहर में फेंकना बताया गया है।



हत्या का केस दर्ज, एक गिरफ्तार



इस मामले में हरदा के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक महीने पहले टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम भुवनखेड़ी में युवक का शव मिला था। उसके शरीर पर चोंट के निशान संदेहास्पद लगने पर विवेचना की गई। जिसमें पता चला कि मृतक अनिल जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति धर्मेंद्र पटेल का डंपर चलाता था। डंपर चालक अनिल से डंपर की चोरी हुई बैटरी का पता लगाने के लिए धर्मेंद्र पटेल ने बल्ले मारपीट कर पूछताछ की। इसमें उसकी मौत हो गई। जिसका शव भुवनखेड़ी में फेंका गया। आरोपित धर्मेंद्र पटेल, संदीप गुर्जर और जाहिद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।


जनपद अध्यक्ष के पति पर केस हादसा बताने डंपर चढ़ाया MP News हरदा में बैटरी चोरी पर पीटा case on district president's husband offered a dumper to tell the accident Beaten on battery theft in Harda एमपी न्यूज