भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश; रीवा में ओले गिरे, 5 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश; रीवा में ओले गिरे, 5 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले भी गिरे है। दरअसल मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम पिछले एक सप्ताह से बारिश, चक्रवाती हवा और ओलावृष्टि करा रहे हैं। ये सिस्टम इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चल रही है। भोपाल में 5 मई तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को शहर में हल्की बारिश हुई। वहीं, राजगढ़, रायसेन, मनावर, सागर, जबलपुर में भी बारिश हुई। 2 मई को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 3 से 5 मई के बीच तेज बारिश हो सकती है।



भोपाल, उज्जैन में शाम से बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल



भोपाल में मंगलवार दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 5:30 बजे तेज हवा के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। उज्जैन में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। यहां भी शाम को बारिश होने लगी। 



रीवा के सिरमौर क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले 



रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। यहां दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 4 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश होने लगी। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवाओं के कारण कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं छप्पर उड़ गए। वहीं, रीवा शहर में भी रिमझिम बारिश हुई।



सिवनी में एक इंच के करीब बारिश



publive-image



मंगलवार को सिवनी में एक इंच के करीब बारिश हुई। जबलपुर में 19 मिमी और उमरिया में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, मंडला, खजुराहो और सागर में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच घंटे में कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। यहां तेज आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।



यह खबर भी पढ़ें



राजस्थान के रणथंबौर से बाघ T-136 गायब, मप्र के कूनो में घुसने की चर्चा, DFO ने सर्चिंग टीम को किया सतर्क



ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिरने की आशंका



मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिरने की संभावना जताई है। 5 मई तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। यहां 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।



वर्तमान में तीन सिस्टम एक्टिव



मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि प्रदेश में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जबकि नॉर्थ वेस्ट राजस्थान के ऊपरी हवाओं का घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी काफी स्ट्रॉन्ग है। इस कारण प्रदेश में बारिश, चक्रवाती हवा चलने के साथ ओलावृष्टि हो रही है।



ओलावृष्टि-बिजली गिरने को लेकर सलाह



मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। लोगों का सलाह दी गई कि वे बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने के दौरान क्या जरूरी एहतियात बरतें। घर के अंदर रहे, खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें।




  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों।


  • क्रंकीट के फर्श पर न लेटें और दीवारों का सहारा न लें।

  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती हो।

  • यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो, तो उसे किसान बाहर निकाल लें।

  • सिवनी में एक इंच के करीब बरसा पानी, भोपाल-जबलपुर में भी बारिश



  • सतना में सवा इंच बारिश



    इससे पहले, सोमवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। सतना में 32 मिमी यानी सवा इंच पानी बरस गया। भोपाल सिटी में जहां रिमझिम बारिश हुई। वहीं करोंद, बैरसिया में तेज बारिश हुई। यहां आधा इंच (13.5 मिमी) से ज्यादा बारिश हो गई। सीधी में 13 मिमी, रीवा में 10 मिमी, खजुराहो में 5 मिमी, नौगांव में 3 मिमी, पचमढ़ी में 2 मिमी, सागर में 2 मिमी, जबलपुर में 1.3 मिमी, दमोह में 1 मिमी, इंदौर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उज्जैन में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। इधर, प्रदेश के कई इलाकों में दोपहर तक धूप निकली रही।


    MP News 5 मई तक ऐसा ही रहेगा रीवा में ओले गिरे मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश मप्र में बेमौसम बारिश will remain so till May 5 hail fell in Rewa एमपी न्यूज heavy rain in many areas of Madhya Pradesh Unseasonal rain in MP
    Advertisment