छतरपुर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों का भारी हंगामा, कुलपति पर लगाए कई गंभीर आरोप

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
छतरपुर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों का भारी हंगामा, कुलपति पर लगाए  कई गंभीर आरोप

हिमांशु अग्रवाल,CHHATARPUR. मप्र के छतरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया है और विश्वविद्यालय के कुलपति टीआर थापक पर लगाए। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। मामला छतरपुर महाराजा  छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी  का है जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की है। यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने एकत्रित होकर कुलपति टीआर थापक पर कई आरोप लगाए।

कुलपति के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी के दौरान कुलपति के आने पर भी नारेबाजी शांत नहीं हुई तो छात्रों और कुलपति के बीच जमकर कहासुनी बहस हो गई।



छात्रों की 10 सूत्रीय मांगें




  •  प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम महीनों पहले आ चुका है जिसमे 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया था जिसमे विश्वविद्यालय से पुनर्मूल्यांकन की मांग की गयी थी लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला।


  • उत्तरपुस्तिकाओं की पुर्नगणना तथा पुर्नमूल्यांकन के आवेदक सभी विद्यार्थियों का परिणाम अभी तक नहीं आया।

  •  विश्वविद्यालय बनाने के लिए जो जमीन सरकार द्वारा आवंटित की गयी थी उस जमीन की देख रेख पर विश्वविद्यालय प्रशासन का बिलकुल भी ध्यान नहीं है। लगातार भू माफियाओं द्वारा उस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

  •  विश्वविद्यालय की आवंटित जमीन पर अभी तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। जल्द से जल्द उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

  •  विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन में उपयुक्त सामग्रियों एवं कार्य की गुणवत्ता में घोर भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए।

  •  जिले भर में कई सारे ऐसे B.ED एवं अन्य कालेज है जो की सिर्फ नाम के लिए कालेज है जहां ना तो कोई  व्यवस्था है न ही कोई सुविधाएं जोकि प्रशाशनिक नियमों के अनुसार कॉलेजों में होनी चाहिए एवं कई सारे ऐसे कालेज हैं जोकि सिर्फ 2-2 कमरों में संचालित किये जा रहे हैं। ऐसे कालेजों की मान्यता जल्द से जल्द निरस्त की जाये।

  • विश्वविद्यालय में जब कोई छात्र या छात्र नेता प्रोफेसर्स से मिलने जाते हैं तो उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है. एवं उन पर प्रशासनिक कार्रवाई करने की धमकियां दी जाती हैं। 

  • विश्वविद्यालय के खेल मैदान को खेत बनाकर रखा हुआ है इसका जीर्णोद्वार किया जाए तथा स्टेडियम के बाहर दुकानों का अतिक्रमण का हटाया जाए।

  •  शताब्दी हाल का जीर्णोद्वार किया जाए विश्वविद्यालय के अंदर साफ सफाई तथा पार्क में छात्रों के बैठने की व्यवस्था जाए तथा विश्वविद्यालय के अंदर क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु तथा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाएं लगाई जाएं।

  •  विश्वविद्यालय में वित्त एवं भंडार कक्ष जैसे महत्वपूर्ण विभागों का संचालन आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार निरंतर हो रहा है तथा स्नातकोत्तर उत्तीण प्रोफेसर्स द्वारा PH.D की कक्षाए ली जा रही है जोकि छात्रों के भविष्य के साथ सरासर खिलवाड़ है। 

     


  • Chhatarpur Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Protest in Chhatarpur Bundelkhand University Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad protests in Chhatarpur 10 point demands of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad छतरपुर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा छतरपुर यूनिवर्सिटी छात्रों का विरोध प्रदर्शन छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में हंगामा