सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यावसायियों को मिलेगा भामाशाह सम्मान, 3 नवंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यावसायियों को मिलेगा भामाशाह सम्मान, 3 नवंबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में कार्यक्रम

संजय गुप्ता, INDORE.  वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में जीएसटी विधान अंतर्गत राज्य में अधिकतम कर अदा करने वाले व्यावसायियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं जगदीश देवड़ा,वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री की अध्यक्षता में रवीन्द्र भोपाल के हंसध्वनि सभागृह में 03 नवंबर, 2022 को सायं 06:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पुरस्कृत व्यवसायियों के अलावा प्रदेश के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।



हिन्दी चैटबॉट मेघा का लोकार्पण 



आयुक्त वाणिज्यिक कर  लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि भामाशाह पुरस्कार प्रदेश के करदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु पांच विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ के उद्देश्य के दृष्टिगत जीएसटी विधान में नए पंजीयत करदाताओं हेतु वेलकम किट का विमोचन और व्हाट्सएस आधारित हिन्दी चैटबॉट मेघा का लोकार्पण भी किया जाएगा। 



बारीकियों से अवगत हो सकेंगे



वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश द्वारा तैयार की गई इस वेलकम किट के माध्यम से नवीन पंजीयत करदाता जीएसटी विधान की प्रारंभिक तकनीकी बारीकियों से अवगत हो सकेंगे। विभाग द्वारा टैक्स बेस बढ़ाने के प्रयासों के फलस्वरूप बड़ी संख्या में नवीन व्यवसायी पंजीयत हो रहे है। नए पंजीयत, छोटे व मध्यम करदाता सामान्य तौर पर जाएसटी कानून के प्रावधानों से सुपरिचित नहीं होते हैं। 



करदाताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा



इन प्रावधानों को लेकर अनेक प्रश्न हेल्प डेस्क पर पूछे जाते हैं। ऐसे करदाताओं को करने के लिए सामान्यत: पूछे जाने वाले पश्नों एवं जीएसटी कानून से संबंधित विभिन्न प्रावधानों को सरल भाषा में समेटते हुए व्हाट्सएप आधारित हिन्दी चेटबॉट MEGHA (MP e GST Hindi Assistant)  तैयार किया गया है। इसका उपयोग करने के लिए सर्व प्रथम करदाता को अपने मोबाइल में विभागीय चेटबॉट नम्बर 6262000256  को सेव करना होगा। यह चेटबॉट सरल हिन्दी भाषा में होने से छोटे एवं मध्यम करदातों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।



वर्ष 2020-21 के लिये इन्हें मिलेंगे पुरस्कार



आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश जाटव ने बताया कि टर्नओवर 1.50 करोड़ रूये से कम की श्रेणी में  ई.एम.आय.एल मांइस एंड मिनरल रिसौर्सेस लिमिटेड भोपाल को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार नायरा एनर्जी लिमिटेड इंदौर को पुरस्कार 50 हजार रूपये दिया जायेगा। 



द्वितीय श्रेणी 



द्वितीय श्रेणी टर्नओवर 1.50 करोड़ रूपये से अधिक, किन्तु 50 करोड़ रूपये से कम में शिप्रा एवं कपंनी प्रायवेट लिमिटेड उज्जैन को प्रथम पुरस्कार 5 लाख रूपये, सुपर एजेंसीज जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपये दिया जायेगा। टर्नओवर 50 करोड़ रूपये से अधिक, किन्तु 500 करोड़ रूपये से अधिक की श्रेणी में प्रेम मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड ग्वालियर को प्रथम पुरस्कार 7 लाख रूपये दिया जायेगा। सीएट लिमिटेड इंदौर को द्वितीय पुरस्कार 5 लाख रूपये दिया जायेगा। 



500 करोड़ रूपये से अधिक की श्रेणी 



टर्नओवर 500 करोड़ रूपये से अधिक की श्रेणी में व्ही.ई. कमर्शियल पीथमपुर को प्रथम पुरस्कार 10 लाख रूपये तथा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड जावद नीमच को द्वितीय पुरस्कार 7 लाख रूपये दिया जायेगा। शासकीय विभाग एवं सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) की श्रेणी में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन भोपाल को प्रथम 3 लाख रूपये तथा मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार 2 लाख रूपये दिया जायेगा।



वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इन्हें दिए जाएंगे पुरस्कार



वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न पांच श्रेणियों के पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। डेढ़ करोड़ रुपये से कम टर्न ओवर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का उमरिया की चोंगले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार (50 हजार रूपये) इंदौर की नायरा एनर्जी लिमिटेड को दिया जाएगा। 



50 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर 



 डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक किन्तु 50 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर की द्वितीय श्रेणी का प्रथम पुरस्कार छिंदवाड़ा की अक्षत ऑटो एजेंसीज को दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार पीथमपुर की एस.ई.जी. आटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर की तीसरी श्रेणी का पहला पुरस्कार सीएट लिमिटेड इंदौर को प्रदान किया जाएगा। 



जे.के. सीमेंट कंपनी का होगा सम्मान



पुरस्कार स्वरूप 7 लाख रूपये मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार इंदौर के जे.के. सीमेंट कंपनी को मिलेगा। इन्हें पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपये की राशि मिलेगी। 5 सौ करोड़ रुपये से अधिक टर्न ओवर की चौथी श्रेणी का 10 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल भोपाल को प्रदान किया जाएगा। 



अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड भी होगी पुरस्कृत



इस श्रेणी का 7 लाख रुपये के पुरस्कार राशि का दूसरा सम्मान जावद नीमच के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को प्रदान किया जाएगा। शासकीय विभाग और सार्वजनिक उपक्रमों की श्रेणी पांचवें श्रेणी का प्रथम पुरस्कार इंडियन आइल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को (पुरस्कार राशि 3 लाख रूपये) तथा द्वितीय जबलपुर के इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया जाएगा। इसे पुरस्कार स्वरूप 2 लाख रूपये की राशि मिलेगी।

 


MP News Bhamashah Samman Bhamashah honor to businessmen Bhamashah Award encourage taxpayers MP  मप्र न्यूज भामाशाह सम्मान-2021-22 भामाशाह अवार्ड 2021-22 हिन्दी चैटबॉट मेघा व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार