Indore. इंदौर में पीएफआई की जासूसी का कांड काफी चर्चा में है। इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब हिंदू संगठन की ओर से केस लड़ रहे वकील अनिल नायडू को धमकी मिली। अनिल नायडू ने पुलिस को शिकायत दी है कि वे जब घर से कोर्ट के लिए आ रहे थे तब दो युवकों ने उन्हें रोककर धमकी दी कि सोनू और नूरजहां के खिलाफ केस मत लड़। उदयपुर की घटना तो याद है न, तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा। नायडू की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
यह है मामला
बता दें कि इंदौर में पठान फिल्म के विरोध से यह कहानी शुरू हुई। विरोध के दौरान हिंदू संगठनों पर आरोप लगा कि उन्होंने वर्ग विशेष के धर्मगुरू के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की। इंदौर के छतरीपुरा थाने में मामला दर्ज हो गया। उसके बाद जब हिंदू संगठन के लोगों को अदालत में पेश किया गया तो जमानत के दौरान सोनू मंसूरी नाम की युवती कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करती पाई गई। जिसके बाद वकीलों ने युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
- यह भी पढ़ें
ऐसे जुड़ा पीएफआई से कनेक्शन
पूछताछ में सोनू मसूंरी नामक युवती ने बताया कि वह नूरजहां नामक महिला वकील के लिए वीडियो और एविडेंस जमा करने का काम कर रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस पीएफआई से कनेक्शन की भी जांच कर रही है। मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित हो चुकी है। वहीं मामले में पक्षकारों के वकील अनिल नायडू को धमकी मिलने के बाद एक और नया मोड़ आ गया है। बता दें कि अनिल नायडू ने सोनू मंसूरी की जमानत याचिका पर भी आपत्ति दर्ज कराई थी।
कोतवाली में दी शिकायत
अधिवक्ता अनिल नायडू ने धमकी दिए जाने के मामले में सेंट्रल कोतवाली में अपनी शिकायत दी है। पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। अनिल नायडू ने अपनी शिकायत में बताया है कि धमकी दिए जाने की घटना संजय सेतु इलाके में सुबह साढ़े 10 बजे करीब की है। युवकों ने बाइक अड़ाकर उनकी गाड़ी रोकी थी और फिर उन्हें धमकियां दी थीं।