/sootr/media/post_banners/dc43777c8c18814a916e3f20ea1917f26879e33c5ab205f45f2779c7aff947d9.png)
भोपाल। शहर की इकलौती नदी कलियासोत को बचाने के महाअभियान #SaveKaliyasot के साथ ही प्रदेश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस द सूत्र को समाज का जबरदस्त नैतिक और आर्थिक समर्थन मिला है। रविवार, 17 अक्टूबर को कैंपेन की शुरुआत के लिए जुटे कई जागरूक नागरिक और जनसंगठनों ने दबावमुक्त, विश्वसनीय और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए द सूत्र (Thesootr) को आर्थिक सहयोग करने का ऐलान किया। इसमें से कुछ ने मौके पर आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया तो कई नागरिकों ने हर महीने 500 रुपए से लेकर 11 सौ रुपये डोनेट करने की घोषणा की।
किसी ने दिया कैश, कई ने हर महीने आर्थिक मदद का ऐलान किया
शहर के पर्यावरणविद् और वाइल्ड लाइफर राशिदनूर खान ने कैंपेन के लिए 11 हजार रुपये देने का ऐलान किया। कैंपेन को अपना समर्थन देने आए जागरूक नागरिक रत्नाकर राउत ने मौके पर ही एक हजार रुपये कैश डोनेट किए। वरिष्ठ पत्रकार एलएन शीतल ने द सूत्र को हर महीने 11 सौ रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंजना मिश्र ने भी 500 रुपये प्रतिमाह का सहयोग देने की पेशकश की। पूर्व पार्षद मो.सऊद ने बड़े तालाब में मिलने वाली गंदगी रोकने के लिए द सूत्र की सहभागिता से कैंपेन चलाने का ऐलान किया।
दबावमुक्त पत्रकारिता के लिए क्राउड फंडिंग
बता दें कि "द सूत्र" का उद्देश्य दबाव मुक्त होकर विश्वनीय और निष्पक्ष पत्रकारिता करना है। इस विचार को जीने के लिए हमने सरकार से कोई विज्ञापन नहीं लेने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि हमारा मीडिया प्लेटफार्म सरकार पर निर्भर रहने के बजाय समाज पोषित होगा। इसके संचालन के लिए जरूरी आय का जरिया क्राउड फंडिंग (Crowd Funding) यानी समाज और अपने जागरूक पाठकों से मिलने वाला आर्थिक सहयोग होगा।