प्रवासी सम्मेलन में बैठक व्यवस्था पर सैकड़ों NRI का फूटा गुस्सा, लंदन डिप्टी मेयर, जमैका के मंत्री, अमेरिकी दल भी नहीं जा सका अंदर

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
प्रवासी सम्मेलन में बैठक व्यवस्था पर सैकड़ों NRI का फूटा गुस्सा, लंदन डिप्टी मेयर, जमैका के मंत्री, अमेरिकी दल भी नहीं जा सका अंदर

संजय गुप्ता, योगेश राठौर INDORE. प्रवासी भारतीय दिवस के 17वें आयोजन के दौरान शासन, प्रशासन की बैठक व्यवस्था धराशायी हो गई। हालत यह थी कि डेढ़ हजार से ज्यादी प्रवासी भारतीय हॉल में प्रवेश नहीं पा सके और उनके साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। हालत यह रही कि लंदन के डिप्टी मेयर (बिजनेस) राजेश अग्रवाल जब पौने दस बजे पहुंचे तो उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया, जबकि पीएम के साथ वह लंच में आमंत्रित थे, बाद में किसी अधिकारी ने उनके अंदर जाने की व्यवस्था कराई। 



उधर जमैका का पूरा दल ही अंदर नहीं जा सका



जमैका के प्रतिनिधि प्रशांत सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि जो सरकार 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था नहीं कर सकती, वह ग्लोबल पॉवर कैसे बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए, हालत यह रही कि जमैका के मंत्री बाहर बैठे हुए हैं। उधर अमेरिका दल में शामिल कई महिलाओं को भी एंट्री नहीं मिली और उन्हें अधिकारियों ने कह दिया कि वह लिंक दी गई है। टीवी पर आप कार्यक्रम देख लो। इस पर वह और भड़क गई और उन्होंने कहा कि इतनी दूर से हम टीवी पर कार्यक्रम देखने के लिए नहीं आए थे।



यह खबर भी पढ़ें






अधिकारियों को पहले से पता था लोग ज्यादा हैं, फिर भी नहीं की व्यवस्था



ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी। कितने डेलीगेट्स आ रहे हैं, इसका पूरा रजिस्ट्रेशन चार्ट उनके पास मौजूद था। पहले से पता था कि मुख्य आयोजन के दिन 3500 से ज्यादा डेलीगेट्स आएंगे। इस पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निगमायुक्त प्रतिभा पाल से सवाल भी हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा कि 2200 की सिटिंग व्यवस्था है और जो पहले आएगा, सीट पहले पाएगा, बाकी लोगों को अन्य जगह, बाहर हॉल में बैठना होगा। 



पुलिस ने दिखाई सख्ती, साढ़े आठ बजे ही बंद कर दिए बैरीकेड्स



एक समस्या पुलिस बल की ओर से आई, उनहोंने पीएम की सुरक्षा को देखते हुए साढ़े आठ बजे से ही बैरीकेड्स लगा दिए और प्रवेश बंद कर दिया। जो लोग इसके पहले आए, उन्हें ही इंट्री मिल सकी, जबकि कार्यक्रम सुबह साढ़े दस बजे से था। अतिथियों को भी एक घंटे पहले यानि साढ़े नौ बजे तक आने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय से पहले ही बैरीकेड्स लगा दिए गए। इसके चलते प्रवेश को लेकर जमकर धक्कामुक्की हुई और जो समय का पाबंद एनआरआई है, उन्हें बाहर कर दिया गया। कुछ प्रवासियों के परिजन बाहर रह गए और वह अंदर आ गए, ऐसे में उन्होंने भी मुख्य हॉल में जमकर गुस्सा निकाला और कहा कि इस तरह से सम्मान नहीं होता है।



कांग्रेस ने घेरा, सीएम हॉल में ही माफी मांग चुके थे



इधर कांग्रेस ने भी इस मौके को लेकर जमकर हल्ला बोला। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि यह प्रवासी भारतीयों को अपमान है। इस व्यवस्था के लिए सरकार माफी मांगे। उधर आयोजन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को इन हालात का पता चल चुका था, इसलिए उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान ही कहा कि हॉल छोटा है और दिल बड़ा है। हालांकि, व्यवस्थाओं से नाराज प्रवासी भारतीय कुछ सुनने को तैयार नहीं है। उधर अब नजरें दस जनवरी को राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर है, जिसमें 27 मेहमानों को सम्मानित किया जाना है। कुछ अतिथियों का कहना था कि इस तरह का व्यवहार रहेगा तो कौन यहां आना चाहेगा।


Pravasi Bhartiya Diwas in Indore meeting arrangements collapsed 1.5 thousand NRIs Deputy Mayor of London American team इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस बैठक व्यवस्था धराशायी डेढ़ हजार NRI लंदन के डिप्टी मेयर अमेरिकी दल