बालाघाट में ससुराल में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की, फरार, घरेलू विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बालाघाट में ससुराल में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की, फरार, घरेलू विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम

Balaghat, Sunil Kore. बालाघाट में एक पति ने अपनी पत्नी की मामूली विवाद के चलते कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पाटादेही गांव में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। चांगोटोला थाना अंतर्गत ग्राम पाटादेही में पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी। आरोपी पति आदतन शराबी है जिसने ससुराल पहुंचकर पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन घाट दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चांगोटोला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर परिजनों के बयान दर्ज किये हैं।



पत्नी के साथ ही आया था ससुराल




बताया जाता है कि आरोपी पति राजकुमार शराब पीने का आदि है, कोटा निवासी राजकुमार वरकड़े का ससुराल पाटादेही का है। जो पत्नी के साथ ससुराल आया था और राजकुमार ने पत्नी अनिता के साथ घरेलू विवाद के चलते पहले हाथो से मारपीट की। जिसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने घर के अंदर ही घर में रखी कुल्हाड़ी उसके गर्दन पर दे मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार है।




  • यह भी पढ़ें 


  • रंगपंचमी पर रंगों में डूबे परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भक्तों के साथ जमकर थिरके



  •  घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी रंजीत सिंह रघुवंशी हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं फरार आरोपी की तलाश के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। पुलिस ने आसपड़ोस के लोगों और मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की है। 

         

    पीएम के लिए गांव वालों ने नहीं की मदद




    जानकारी में पता चला है कि गांव में लोगों के पास वाहन होने के बावजूद लोगों ने महिला को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने किसी ने वाहन नहीं दिया। जिसके काफी देर बाद थाना प्रभारी द्वारा एक वाहन वाले से सहयोग मांगा और महिला के शव को पीएम के लिए लामता भिजवाया। पुलिस ने मामले में फरार आरोपी पति राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। वहीं पुलिस हत्या के बाद फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है।


    बालाघाट क्राइम न्यूज़ कुल्हाड़ी से काट दिया गला पति ने ही कर दी हत्या महिला की नृशंस हत्या Balaghat Crime News slit her throat with an axe husband killed her Brutal murder of woman