सीहोर में CM बोले- 10वीं और12वीं के बच्चों ने अच्छी पढ़ाई की तो स्कूल को मिलेगा स्मार्ट क्लास का तोहफा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीहोर में CM बोले- 10वीं और12वीं के बच्चों ने अच्छी पढ़ाई की तो स्कूल को मिलेगा स्मार्ट क्लास का तोहफा

SEHORE. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते सरकार लगातार राज्य में कोई ना कोई स्कीम देकर जनता को लाभ पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे। यहां उन्होंने नसरुल्लागंज में जनसहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने स्कूलों को स्मार्ट बनाने हेतु सहयोग करने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2023



शिवराज ने कहा- समाज मतलब सबसे पहले अध्यापक



सीएम ने कहा कि आज सीहोर जिले में एक नया इतिहास रचा गया है। इसके साथ ही उन्होंने 1552 स्कूलों में 1630 स्मार्ट टीवी दिये जाने की बात कही। अपने क्षेत्र की हालत बदली तभी तो बीजेपी की सरकार भी बदली। उन्होंने कहा सरकार के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज ने उस जिम्मेदारी का पालन किया है। सीएम ने कहा कि समाज मतलब सबसे पहले अध्यापक। 



10 स्कूलों को 5-5 लाख रुपए स्मार्ट क्लास के लिए देंगे: सीएम



इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक नया इतिहास रचा गया है और यह इतिहास राज्य को प्रेरणा देगा। सीएम ने शिक्षकों के काम की सराहना की. साथ ही राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि आइये इस राह पर चलें। सीएम कहा कि 34 करोड़ की लागत एक सीएम राइज स्कूल बना रही है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे प्यारे भांजे-भांजियों तुम्हारे इस प्यार पर तो जिंदगी न्योछावर है। बता दें कि इस दौरान सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि जिन स्कूलों के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सबसे अच्छे रहेंगे, ऐसे 10 स्कूलों को 5-5 लाख रुपए स्मार्ट क्लास हेतु दिए जाएंगे।



यह खबर भी पढ़ें






10वीं के मेधावी विद्यार्थियों को भी लैपटॉप देने का सोच रहे हैं



मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों से सूबे के स्कूलों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केंद्र बनाने की अपील की और शिक्षकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दानदाता शिक्षकों, जन-प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में सीएम राइज स्कूल शुरू कर रही है, जो आधुनिक एवं उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के केंद्र होंगे। इनके लिए आधुनिक लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि सभी सुविधाओं से युक्त भवन बनाए जा रहे हैं। आज 12वीं में 75 प्रतिशत और अधिक अंक लाने पर बच्चों को लैपटॉप दिया जाता है। सरकार 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिए जाने का सोच रही है।



अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के शुभारंभ के बाद पहुंचे थे सीएम 



बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया था. इस महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवाचार, नए आविष्कार, वैज्ञानिक सोच भारत की संस्कृति, मिट्टी और जड़ों में है. आज से नहीं हजारों साल से भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे है।


the children of 10th and 12th CM said in Sehore MP News स्मार्ट क्लास का तोहफा अच्छे रिजल्ट पर स्कूल को मिलेगा 10वीं और12वीं के बच्चों एमपी न्यूज सीहोर में CM बोले the school will get the gift of smart class on good results