/sootr/media/post_banners/95c63873e07109a0719cfa64604511cf07707d7b31b2af8e4165528cbf44904b.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में जमीन की जादूगरी के साथ डायरियों पर सौदे का एक और बड़ा खेल सामने आया है। सांवेर तहसील में एक हेक्टेयर (एक लाख वर्गफीट) जमीन पर ना सिर्फ अवैध कॉलोनी काटी गई। बल्कि, उस पर प्लॉट काटकर संबंधित ने डायरियों पर सौदे भी कर दिए। इस तरह तीन करोड़ रुपए के सौदे केवल खाली जमीन पर कर दिए। तहसीलदार तपीश पांडे की जांच के बाद अब मामला एसडीएम के पास गया है। यहां से अवैध कॉलोनाइजर पर केस दर्ज कराने की कार्रवाई की अनुशंसा हुई है।
यह है मामला
सांवेर की सर्वे नंबर 759 व 760 की जमीन जो दिनकराव के नाम पर थी उसका सीमांकन करने पर सामने आया कि वहां खेती न होकर सड़क निर्माण हो रहा है और बाउंड्रीवॉल बन रही है। अवैध कॉलोनी का काम हो रहा था। दिनकराव को नोटिस दिया गया तो उसने बताया कि 17 फरवरी को ही वह जमीन उज्जैन निवासी मोहम्मद जाबिर पिता अब्दुल रशीद को बेच चुके हैं। जांच के दौरान पाया गया कि कब्जाधारक ने शासकीय जमीन के सर्वे नंबर पर भी अतिक्रमण कर लिया है। कॉलोनी के लिए किसी भी तरह की मंजूरी नहीं ली गई है। जांच के बाद तहसीलदार ने एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को वैधानिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है।
यह खबर भी पढ़ें
सीएम और कलेक्टर ने दिए संबंधित पर एफआईआर के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां पूर्व बसी अवैध कॉलोनियों के वैध की प्रक्रिया करने के लिए प्रशासन सें कहा है वहीं साथ ही अवैध कॉलोनियां रोकने के लिए भी कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में संबंधित पर सीधे एफआईआर के आदेश हैं। सांवेर में यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा अब संबंधित पर एफआईआर की प्रक्रिया कराई जा रही है। हाल ही में खुडैल व अन्य जगह भी एफआईआर कराई गई है, लेकिन यह कॉलोनी काटने के साथ ही डायरियों पर सौदे का भी मामला है।