देवास में दवाई फैक्ट्री सन फार्मा में बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप, एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
देवास में दवाई फैक्ट्री सन फार्मा में बम जैसी वस्तु मिलने से हड़कंप, एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची

दिलीप मिश्रा, DEWAS. देवास की दवाई फैक्ट्री सन फार्मा के परिसर के अंदर बम जैसी वस्तु पाए जाने से खलबली मच गई। इसका एक फोटो भी वायरल हुआ। फोटो वायरल होने के बाद देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस सन फार्मा फैक्टरी पहुंची और मामले की जांच शुरू की। 



यह अनार वाले पटाखे जैसी वस्तु हैः थाना प्रभारी



इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है। सन फार्मा के प्रबंधन के रमेश ओझा से संपर्क कर जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। मामले की जांच करने पहुंचे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी आरके शर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना था यह अनार वाले पटाखे जैसी वस्तु है, लेकिन उन्होंने इस मामले में आधिकारिक रूप से बाइट देने से मना कर दिया।



फैक्ट्री प्रबंधन का मामले को दबाने का प्रयास

 

हमारे सूत्र बताते हैं कि सन फार्मा फैक्ट्री में शीतल कंपनी का कोई कंटेनर आया था जिसके पास यह वस्तु पड़ी पाई गई। जिसे कंटेनर के क्लीनर ने पैर से धकेला तो उसमें से बारूद निकली। फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह वस्तु फैक्ट्री परिसर के अंदर कैसे पहुंची। सूत्र यह भी बताते हैं की पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन के दबाव में मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में खनन माफिया के बचाव में मंत्री रात भर लगाते रहे फोन, उधर माफिया ने पुलिस को रोकने रास्ते में बिछवाई कीलें



एफएसएल अधिकारी कुछ कहे बिना रवाना हो गए

 

द सूत्र की टीम मौके पर पहुंची तो उसके शाम 5 बजे दोबारा पुलिस सन फार्मा फैक्ट्री पहुंची और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच मुआयना किया। बारूद और बंद जैसी वस्तु को सील किया गया। टेप से फैक्ट्री की दीवार सहित मौके तक की नपती की गई। जांच मुआयना करने के बाद एफएसएल अधिकारी से भी द सूत्र की टीम ने बात करना चाही, किन्तु वह अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठकर बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए।



अंदर पाई गई वस्तु क्या थी यह बताने जिम्मेदार सामने नहीं आया

 

आपको बता दें कि मामले को लेकर करीब 5 घंटे तक पुलिस और एफएसएल अपनी जांच करती रहे। लेकिन फैक्ट्री परिसर के अंदर पाई गई वस्तु आखिर क्या थी यह बताने के लिए पुलिस और एफएसएल का कोई जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया।


MP News फोटो वायरल एफएसएल की टीम पहुंची दवाई फैक्ट्री सन फार्मा देवास में फैक्ट्री में बम की अफवाह photo viral FSL team reached medicine factory Sun Pharma Rumor of bomb in factory in Dewas एमपी न्यूज