ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- जिसकी अटकी हो वो आए, मैं किसी को तेल लगाने नहीं जा रहा 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- जिसकी अटकी हो वो आए, मैं किसी को तेल लगाने नहीं जा रहा 

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में राजनितिक बयानबाजी पर बोला। उन्होंने विवादित बयानों को लेकर कहा कि हर आदमी को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे पर आरोप लगाने का अधिकार है। शब्द चयन उचित हो, जरूरी नहीं हर सवाल का जवाब दिया जाए।



 कई लोग सम्पर्क में हैः गोविंद सिंह



पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अनूप मिश्रा के कांग्रेस में शामिल होने के कयासों को लेकर कहा, अनूप मिश्रा से पुरानी मित्रता है। जब से कांग्रेस के सम्पर्क में आने की खबरें आईं हैं, पार्टी में उनकी पूछपरख बढ़ गई है। कितने भाजपाई कांग्रेस के सम्पर्क में है। इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष बोले कई लोग सम्पर्क में हैं जिसकी अटकी हो वो आए, मैं किसी को तेल लगाने नहीं जा रहा। 



कानून व्यवस्था देखने का किसी के पास समय नहीं 



खरगोन हादसे के सवाल पर कहा, शिवराज ने प्रदेश को चौपट कर दिया। अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हिसाब है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भाजपा नेताओं के व्यापार और उनकी सुरक्षा में लगे हैं, रेत खदानें चला रहे हैं। कानून व्यवस्था देखने का किसी के पास समय ही नहीं है।



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में पिता ने एसपी को रो-रोकर बताई परेशानी, कहा- दबंग कई साल से बेटी को कर रहा परेशान, बेटे की भी जान गई



अपराधियों को संरक्षण से घटनाएं घटित हो रहीं हैं



जरूरत से ज्यादा अंचल में शस्त्र लाइसेंस दिए जाने के सवाल पर कहा, शस्त्र लायसेंस देना कोई अपराध नहीं है, हमने जिन शिक्षित युवाओं को लायसेंस दिलवाए, बढ़ती बेरोजगारी के दौर में वे गुजरात में 25 से 28 हजार रुपए तक की नौकरी कर रहे। सरकार और कानून व्यवस्था का भय होगा तो कोई अपराध नहीं करेगा। जब सरकार में अपराधी और माफिया बैठे हों, जो अपराधियों को संरक्षण देते हैं, इसलिए घटनाएं घटित हो रहीं हैं। 90 फीसदी अपराध अवैध हथियारों से होते हैं। बहुत कम घटनाएं लायसेंसी बन्दूक से हो रहीं हैं।



भाजपा नेता सहकारिता बैंकों को दीमक की तरह चाट गए



डिफॉल्टर किसानों के ब्याज देने की शिवराज कैबिनेट में हुई घोषणा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, वर्ष 2003 मैं खुद सहकारिता मंत्री रहा हूं। तब प्रदेश में 38 बैंक थीं, जिनमें से एक कोऑपरेटिव बैंक घाटे में थी और बाकी सभी फायदे में थीं। आज सब पर ताले लगा दिए गए हैं। भाजपा नेता सहकारिता बैंकों को दीमक की तरह चाट गए हैं। शिवराज ब्याज माफ करने की बात कर रहे हैं लेकिन उन्होंने सहकारिता आंदोलन को उन्होंने चौपट कर दिया है।


MP News एमपी न्यूज Leader of Opposition Dr. Govind Singh नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह Gwalior whoever is stuck he should come I am not going to apply oil to anyone जिसकी अटकी हो वो आए मैं किसी को तेल लगाने नहीं जा रहा