जबलपुर में कारोबारी की आंख में मिर्च झोंककर लूट, हथियारबंद लुटेरों ने हाथ से छीना 4 लाख से भरा बैग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में कारोबारी की आंख में मिर्च झोंककर लूट, हथियारबंद लुटेरों ने हाथ से छीना 4 लाख से भरा बैग

Jabalpur. जबलपुर में रामपुर इलाके में एक व्यापारी से लूट हो गई। नकाबपोश लुटेरों ने उसकी आंख में मिर्च झोंकी और रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। व्यापारी की मानें तो बैग में 4 लाख रुपए नगद थे। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अब अज्ञात लुटेरों का पता लगा रही है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। 



गाड़ी अड़ाकर दिया वारदात को अंजाम




पीड़ित विनीत कुमार मरवाहा ने बताया कि उसकी गुरंदी में तेल मिल है। वह मिल बंद करके मोपेड से घर लौट रहा था। तभी कॉलोनी के पास वाले गार्डन के सामने मोपेड पर सवार दो नकाबपोश आए और गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ा दी। लुटेरे बैग छीनने की कोशिश करने लगे, तभी एक ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर फेंका जिससे वह तिलमिला गए और इसके बाद लुटेरे बैग लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। 



शोर सुनकर इकट्ठा हुए लोग



इस घटना के बाद तिलमिलाए पीड़ित ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के रहवासी इकट्ठा हो गए। उन्होंने पानी से पीड़ित की आंखें धुलाई और फिर परिजनों को खबर दी। बाद में पीड़ित को उसके परिजन थाने लेकर पहुंचे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर के एमयू के रिजल्ट में फिर गड़बड़ी, हाजिर को बता दिया गैरहाजिर, संशोधन के बाद भी बताया फेल



  • हथियार भी लिए हुए थे




    पीड़ित ने बताया है कि लुटेरे 24-25 साल के युवक हैं, जो अपने साथ हथियार भी लाए थे। लूट के दौरान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अचानक हुई इस वारदात से वे काफी घबरा गए थे। फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा बताए हुलिए के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि रामपुर क्षेत्र में तेल मिल संचालक से हुई 4 लाख 40 हजार की लूट में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही नकाबपोश लुटेरे गिरफ्त में होंगे। 


    Jabalpur Crime News जबलपुर क्राइम न्यूज़ 4 lakh looted from businessman looted by throwing chili robbers came wearing masks कारोबारी से लूटे 4 लाख मिर्च झोंककर लूट नकाब पहन कर आये थे लुटेरे