नकाब पहन कर आये थे लुटेरे
जबलपुर में कारोबारी की आंख में मिर्च झोंककर लूट, हथियारबंद लुटेरों ने हाथ से छीना 4 लाख से भरा बैग
जबलपुर में रामपुर इलाके में एक व्यापारी से लूट हो गई। नकाबपोश लुटेरों ने उसकी आंख में मिर्च झोंकी और रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। व्यापारी की मानें तो बैग में 4 लाख रुपए नगद थे।