जबलपुर में बीजेपी विधायक ने शराब सिंडिकेट के खिलाफ उठाई आवाज, कलेक्टर को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बीजेपी विधायक ने शराब सिंडिकेट के खिलाफ उठाई आवाज, कलेक्टर को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की

Jabalpur. जबलपुर में शराब कारोबारियों का सिंडिकेट काफी फल-फूल रहा है, आधे से ज्यादा शराब ठेकेदारों ने गठजोड़ कर अपना सिंडिकेट बना लिया है। सिंडीकेट की शराब दुकानों में एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेची जा रही है। यही नहीं सिंडिकेट के व्यापारी उन शराब ठेकेदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं जो उनके ग्रुप में शामिल नहीं हैं। यह बात खुद बीजेपी के विधायक कह रहे हैं, पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति छोटे और मंझौले शराब कारोबारियों के हित के लिए लागू की थी, लेकिन जबलपुर में इसका फायदा शराब सिंडिकेट उठा रहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर में करणी सेना ने उठाई क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की फिर मांग, उपाध्यक्ष बोले- जब सभी समाज के बोर्ड तो हमारा बोर्ड क्यों नहीं?



  • सिंडिकेट की वजह से हो रही शासन की बदनामी



    विधायक ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि शराब सिंडिकेट की दुकानों पर लोगों से एमआरपी से भी 50-60 रुपए महंगी शराब बेची जा रही है और आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरा बैठा है। विभाग की इस उदासीनता से प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही है। वहीं जो शराब कारोबारी सिंडिकेट में शामिल नहीं हैं उन्हें किसी न किसी तरह से प्रताड़ित करने का काम हो रहा है और आबकारी विभाग चुप्पी साधे है। 



    10 दुकानों पर हुई थी कार्रवाई



    बता दें कि पिछले दिनों जबलपुर में एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने वाली दुकानों पर कार्रवाई की गई थी। आबकारी विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि अब इस कार्रवाई को महज दिखावा माना जा रहा है। शराब सिंडिकेट के सदस्यों ने उक्त नोटिसों को धता बताकर अपनी मनमानी जारी रखी है। यही नहीं शराब के खरीददारों को ये दुकानदार पक्का बिल देने में भी आनाकानी कर रहे हैं। जाहिर है पक्का बिल दिया जाएगा तो उनकी मनमानी सामने आ जाएगी। 


    MP News MP न्यूज़ सुशिल तिवारी इंदु आबकारी विभाग पर मिलीभगत के आरोप बीजेपी विधायक ने लिखा खत Sushil Tiwari Indu alleging collusion on Excise Department BJP MLA wrote letter MLA against liquor syndicate
    Advertisment