Jabalpur. मध्यप्रदेश में इन दिनों धर्म की बयार बह रही है, साल विधानसभा चुनावों का है इसलिए नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे भगवद भजन या कथाएं कराने का दौर चल पड़ा है। विधायक और विधायकी के दावेदार टॉप ट्रेंड में चल रहे कथावाचकों के जरिए क्षेत्र की जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। 5 साल भले ही कुछ काम न कराया हो, भागवत या शिवपुराण के भजनों पर जनता को नचा-नचाकर नेता अपनी झोली वोटों से भरने पूरा प्रयास कर रहे हैं। बड़े-बड़े पैकेज पर कथाकारों का समय बुक कराया जा रहा है। पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता धर्मकथाओं के बहाने वोट बैंक साधने का प्रयास कर रहे थे। अब नई नवेली पार्टियां भी उनके इस नक्शेकदम पर चल रही हैं। जबलपुर में इंडियन पीपुल्स पार्टी 1 जून से 7 जून तक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवपुराण कथा का आयोजन कर रही है। संकल्प प्रदेश में राजनैतिक जमीन तलाशने का है।
धर्म के बहाने लोगों का कल्याण होगा, तो वे हमसे जुड़ेंगे
इंडियन पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरूषोत्तम तिवारी ने बताया कि पं प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कराते हैं और लोगों में उनके प्रति काफी आस्था है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां इसलिए धार्मिक आयोजन करा रही हैं कि धार्मिक कार्यक्रम के जरिए लोगों का कल्याण होगा, इसी बहाने वे हमसे जुड़ेंगे। इसमें कोई बुराई नहीं है।
- यह भी पढ़ें
राजनेता और उनके द्वारा कराए गए धार्मिक आयोजन