/sootr/media/post_banners/a78ad4c1cc5186d59d4e26b2c5b2990440359c6bfc6c23f17517e6eb2374a2bb.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में सरकार की विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुटा पाने के चलते सचिव पर कार्रवाई की गाज गिरने जा रही है। शहपुरा जनपद पंचायत सीईओ सीएल पनिका ने जबलपुर जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिड़ाना को चिट्ठी लिखी है। जिसमें बरगी विधानसभा की सिहोदा ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र पटेल पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। सचिव की लापरवाही पर जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक की नाराजगी का भी हवाला दिया है।
विकास यात्रा में था सूनसपाटा
शहपुरा जनपद सीईओ ने अपने खत में लिखा है कि 20 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत सिहोदा में विकास यात्रा आयोजित की गई थी। इस यात्रा में पंचायत सचिव महेंद्र पटेल को निर्देशित किया गया था कि गांव में मुनादी करवाएं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचित करें और समस्त योजनाओं की जानकारी अपने पास रखें, लेकिन पंचायत सचिव महेंद्र पटेल ने ना ही मुनादी करवाई और ना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विकास यात्रा में आमंत्रित किया। 20 फरवरी को जब विकास यात्रा ग्राम सिहोदा पहुंची तो वहां पर शासकीय कर्मचारी और शिक्षकों की मौजूदगी के अलावा ना ही ग्रामीण थे और ना ही कोई लोकल जनप्रतिनिधि।
कांग्रेस विधायक का आरोप विकास ही नहीं हुआ, कार्रवाई गलत
पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए लिखी चिट्ठी सामने आते ही सियासत भी गर्मा गई। बीजेपी विकास यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन पर कोई दबाव ना डालने की सफाई दे रही है। उधर कांग्रेस पत्र उजागर होने पर हमलावर है। बरगी से कांग्रेस के एमएलए संजय यादव ने पंचायत सचिव पर कार्रवाई के इस पत्र को तुगलकी फरमान करार दिया। संजय यादव का कहना है कि बीजेपी ने विकास के काम ही नहीं किए, इसीलिए विकास यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही। अगर जनता विकास यात्रा में नहीं आना चाहती तो उस पर दबाव क्यों बनाया जा रहा है। अगर विकास यात्रा में प्रशासन का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो जनता बीजेपी को सबक सिखा देगी।
- यह भी पढ़ें
बीजेपी नेता भी पलटे
पूर्व बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सचिव को भीड़ जुटाने के लिए कहा था। दरअसल, वहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष को शिकायत मिली थी कि सचिव के द्वारा पंचायत में अनियमितताएं की जा रही हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने जनपद सीईओ से की। उन्होंने कहा कि भीड़ जुटाने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को देखकर भीड़ अपने आप आ रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष भी नाराज नहीं
जबलपुर जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े ने बताया कि सिहोदा गांव में हुए कार्यक्रम को लेकर मैंने कहीं भी नाराजगी नहीं जताई। यह जरूर कहा था कि यहां पर और भी समूह के लोगों को आना चाहिए था। इस पर सचिव ने बताया था कि यहां पर खेती किसानी करने वाले लोग हैं, इसलिए नहीं आ पाए। मैंने किसी भी सचिव पर कार्रवाई को लेकर नहीं कहा है। इतना जरूर कहा था कि अगली बार इस तरह की गलती ना हो।
शहपुरा जनपद सीईओ ने लिखी है चिट्ठी
शहपुरा जनपद पंचायत सीईओ सीएल पनिका ने कहा कि सरकार के विकास कार्यों की बताने के लिए विकास यात्रा जब सिहोदा गांव पहुंची तो वहां पर सरकारी कर्मचारी ज्यादा थे, जबकि गांव वाले कम थे। ऐसे में सचिव की लापरवाही सामने आई थी। ग्राम में विकास यात्रा आने से पहले सचिव को मुनादी करवाना था। उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा गया है। कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ के पास से होना है।