/sootr/media/post_banners/2946737a166b8d91fba1bfb0991dd2b4fee616d58c0ec9737a16a4670ac9ad26.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय इन दिनों छात्रों के असामाजिक तत्वों सरीखे व्यवहार से बदनाम है। बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में बमबाजी हो चुकी है। आए दिन मारपीट की घटनाएं आम हैं। इस बीच हद तो तब हो गई जब हॉस्टल के कुछ छात्र नेता बीते रोज कुलसचिव के दफ्तर में आ धमके। उस दौरान रजिस्ट्रार परीक्षा संबंधी गोपनीय कार्य कर रहे थे। उन्होंने छात्रों से कुछ समय बाद मिलने की बात क्या कही। 3 छात्र काफी ज्यादा भड़क उठे और उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को गालियां देना शुरू कर दीं। यहां तक उनका हाल प्रोफेसर संभरवाल जैसा कर देने की बात कही। इस घटना के बाद कुलसचिव ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है।
3 छात्रों पर नामजद एफआईआर
पुलिस ने कुलसचिव की रिपोर्ट पर 3 हॉस्टलर्स सोमदत्त यादव, सुरेंद्र कुशवाहा और अभिनव तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराएं लगाई गई हैं। इनमें शासकीय कार्य में बाधा की धारा 353 काफी सख्त मानी जाती है। माना जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद हॉस्टलर्स की मनमानी पर अंकुश लगेगा। हालांकि इस घटना के खिलाफ आरडीयू के कर्मचारी अधिकारी भी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने हॉस्टलर्स की गुंडागर्दी रोकने प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है।
- यह भी पढ़ें
तीनों आरोपी छात्र फरार
मामला दर्ज होने के बाद से तीनों आरोपी छात्र हॉस्टल से फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए देवेंद्र छात्रावास के साथ-साथ साइंस कॉलेज के विक्रम छात्रावास में भी नजर रखे हुए है। दरअसल हॉस्टलर्स आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद चुपचाप अपना ठिकाना बदल देते हैं। हालांकि इस बार जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है, उससे इतना तो तय है कि आरोपियों को जेल तो जाना ही होगा, क्योंकि उक्त धाराओं में इतनी आसानी से जमानत नहीं मिल पाती।
कर्मचारी संघ ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इधर इस घटना के खिलाफ विश्वविद्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों ने आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि वे आए दिन होने वाली इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब हॉस्टलर्स कुलसचिव के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे छोटे कर्मचारियों अधिकारियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।