Jabalpur. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीपीएस की परीक्षा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब एक छात्र को परीक्षा के दौरान हॉल से बाहर कर दिया गया, यहीं नहीं उसकी आंसरशीट भी फाड़ दी गई। छात्र ने इस बात की जानकारी छात्र संगठनों के नेताओं और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद विश्वविद्यालय में फोन घनघनाने लगे। बाद में छात्र को फिर से परीक्षा में बैठने दे दिया गया।
बार-बार हॉल में टहलने लगता था छात्र
बताया जा रहा है कि बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस की परीक्षा में एक परीक्षार्थी मनु शर्मा भी शामिल था। हॉल में मौजूद अन्य परीक्षार्थियों ने बताया कि वह बार-बार पानी पीने या वॉशरूम जाने के बहाने उठ रहा था और फिर दूसरे छात्रों के पास जाकर उन्हें भी डिस्टर्ब कर रहा था। उसकी इन हरकतों को देखते हुए परीक्षकों ने उसे परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया। वहीं यह पूरा माजरा विश्वविद्यालय का एक कर्मचारी भी देख रहा था, जिसने उस छात्र की आंसरशीट ही फाड़ दी। जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया।
बालाघाट में केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर बोले- सरकार ला रही डिजिटल एग्रीकल्चर योजना, खेती का होगा डिजिटल रिकॉर्ड, मप्र कर रहा प्रगति
छात्र संगठन के नेता और परिजन पहुंचे
इस बात की जानकारी लगते ही छात्र के परिजन और छात्र संगठन के कुछ पदाधिकारी विश्वविद्यालय पहुंच गए। जिसके बाद पूरी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई और बाद में छात्र को परीक्षा देने दी गई। बताया जा रहा है कि जो कॉपी फाड़ दी गई थी, उसमें छात्र ने लगभग एक घंटे में बहुत से उत्तर हल कर दिए थे, जिसके बाद उस कॉपी को फिर से चिपकाकर छात्र को वापस दिया गया और परीक्षार्थी ने फटी कॉपी में ही बाकी के प्रश्नों के उत्तर लिखे। विश्वविद्यालय में मचे इस हंगामे के कारण बाकी के परीक्षार्थियों को भी काफी परेशान होना पड़ा।
आरडीयू के केंद्राध्यक्ष प्रो विशाल बन्ने ने बताया कि आरडीविवि के परीक्षा हॉल में कैमरे लगे हुए हैं उसके कारण जो भी स्थितियां बनती हैं उसकी पूरी रिकॉर्डिंग होती है। जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी भी पूरी जानकारी विवि प्रशासन को देने के साथ ही छात्र के परिजनों और अन्य लोगों को बताई गई। समझाइश के बाद छात्र को पेपर भी देने दिया गया।