जबलपुर में निकाली गई गदा यात्रा चर्चाओं में, मुस्लिम युवक की घरवापसी कराने का दावा, तिलक लगवाकर सज्जाद बन गया रोमी ठाकुर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में निकाली गई गदा यात्रा चर्चाओं में, मुस्लिम युवक की घरवापसी कराने का दावा, तिलक लगवाकर सज्जाद बन गया रोमी ठाकुर

Jabalpur. संस्कारधानी जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष गदा यात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस वर्ष यह गदा यात्रा अपने एक अनूठे कार्य के लिए जबरदस्त चर्चाओं में रही। गदा यात्रा के दौरान हिंदू सेवा परिषद द्वारा एक मुस्लिम युवक को हिंदू बनाया गया। गदा यात्रा के दौरान मुस्लिम युवक सज्जाद खान को हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत संत राजू दास ने बकायदा हिंदू धर्म में प्रवेश कराया। हिंदू सेवा परिषद द्वारा मुस्लिम युवक की घर वापसी कराते हुए उसे सज्जाद खान से रोमी ठाकुर बनाया। 





दरअसल रामनवमीं के अवसर पर हिंदु सेवा परिषद ने गदा यात्रा निकाली थी। जिसमें सैकड़ों हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे। जय श्री राम के नारों से गूंजते हुए गदा यात्रा का भव्य नजारा रहा। बताया गया है कि जिस युवक की घर वापसी कराई गई है वह जबलपुर निवासी ही है। पिछले कई सालों से सज्जाद का हिंदू धर्म के प्रति झुकाव बना हुआ था जिसकी गदा यात्रा के दौरान मुराद पूरी हो गई।







  • यह भी पढ़ें



  • बालाघाट में लाड़ली बहना बनने जोखिम उठाकर मीलों का सफर तय कर रही महिलायें, डाउन सर्वर के कारण पहाड़ी पर हो रहा पंजीयन






  • मुस्लिम युवक की कराई घर वापसी







    गदा यात्रा संपन्न होने पर नौदरा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर से हिन्दू सेवा परिषद के मंच से महंत राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी जी ने एक मुस्लिम समुदाय के युवक सज्जाद खान को सनातन धर्म में सार्वजनिक रूप से घर वापसी करा कर उसका नाम रोमी ठाकुर रखा। मंच से घर वापसी किए हुए व्यक्ति रोमिंग ठाकुर ने जय श्रीराम के जयघोष लगाए और कहा कि सनातन धर्म को मानना मेरा संवैधानिक अधिकार है। युवाओं को उद्बोधन देकर कहा कि भारत तो क्या विश्व को भी हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे।





    यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व हनुमान जी के मंदिर में संतो की अगुवाई में महाआरती कर भगवा ध्वज दिखाकर गदा यात्रा प्रारंभ की गई। गदा यात्रा में 11 हजार से भी ज्यादा भक्त शामिल हुए। इस दौरान भारत हिन्दू राष्ट्र बने तथा हिन्दुओं की एकता का संदेश दिया गया। हिंदु सेवा परिषद बीते कुछ सालों से गदा यात्रा का आयोजन करता चला आ रहा है, लेकिन इस बार मुस्लिम युवक की घरवापसी ने इसे काफी चर्चाओं में ला दिया है। 



    Jabalpur News Homecoming of Muslim youth Gada Yatra discussions Romi became Sajjad by applying Tilak मुस्लिम युवक की घरवापसी गदा यात्रा चर्चाओं में तिलक लगवाकर सज्जाद बन गया रोमी जबलपुर news