प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, जबलपुर में खो-खो, आर्चरी, फेंसिंग समेंत साईक्लिंग की मेजबानी, शुरुआत ही हार के साथ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, जबलपुर में खो-खो, आर्चरी, फेंसिंग समेंत साईक्लिंग की मेजबानी, शुरुआत ही हार के साथ

Jabalpur. मध्यप्रदेश में सोमवार से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ हुआ है। जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज खो-खो के मैच में ही मध्यप्रदेश की शुरूआत हार के साथ हुई। खो-खो के प्रथम मैच में मध्यप्रदेश के बालक वर्ग की टीम को बंगाल ने हरा दिया जबकि बालिक वर्ग की टीम को पंजाब ने शिकस्त दे दी। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चले वाले इन गेम्स में हिस्सा लेने 28 टीमों के 8 सौ से ज्यादा प्रतिभागी जबलपुर पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन और खेल विभाग खो-खो, आर्चरी, फेंसिंग समेत साईक्लिंग खेलों की मेजबानी मिलने को बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। 







प्रदेश की निराशाजनक शुरूआत







जबलपुर में खेलों इंडिया यूथ गेम्स में खो-खो, तीरंदाजी, तलबारबाजी और साइक्लिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जानी हैं। राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों से करीब 800 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।  रानीताल स्टेडियम में तीरंदाजी, साइकिलिंग, खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेलों इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत मध्यप्रदेश के लिए निराशाजनक रही है मैच में मध्य प्रदेश की दोनों टीमों को हार से सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक की आयु के बालक और बालिकाओं की आठ-आठ टीम शामिल हो रही है। दोनों वर्ग की टीमों को दो-दो समूह में बांटा गया है।







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर में पान मसाला व्यापारी के यहां जीएसटी की कार्रवाई जारी, कमोडिटी के आधार पर खरीद-बिक्री का लगाया जा रहा पता






  • 800 खिलाड़ी हो रहे शामिल





    खेलों इंडिया यूथ गेम्स में जबलपुर में आयोजित स्पर्धाओं में महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक राज्य के खिलाड़ी शामिल हो रहे है। खो-खो की प्रतियोगिता के लिए रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में विशाल डोम बनाया गया है। सारे मैच डोम में ही होंगे और मेट पर खेले जायेंगे। पहले दिन बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और बंगाल के अलावा ओडिशा एवं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना तथा दिल्ली और आन्ध्रप्रदेश के बीच खो-खो के मैच खेले जा रहें है। जबकि बलिका वर्ग में मध्यप्रदेश और पंजाब, कर्नाटक और बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडू तथा ओडिसा और राजस्थान के बीच मुकाबला होंगे।





    खिलाड़ियों की सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे इसके लिये संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। यह आयोजन जबलपुर में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेंगे। इस दौरान खिलाड़ियों के आवास, भोजन और परिवहन के लिए प्रशासन बेहतर से बेहतर व्यवस्था होने का दावा कर रहा है। 



     



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Launch of Khelo India Youth Games Jabalpur hosting many games beginning with defeat खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ जबलपुर कई गेम्स की मेजबानी शुरुआत ही हार के साथ