भोपाल. आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने 8 दिसंबर को सेज ग्रुप (Sage Group) पर छापामार कार्रवाई की। मध्यप्रदेश में ग्रुप एजुकेशन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ग्रुप के इंदौर और भोपाल (Bhopal it raid) के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। बुधवार सुबह ग्रुप के एमपी नगर ऑफिस में चार गाड़ियों में आईटी की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के लिए आईटी की टीम ने ये रेड मारी है।
एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
हायर एजुकेशन और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े इस ग्रुप के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर IT की टीम ने छापेमारी की। जिसमें सागर कॉलेज (Sagar), सागर बिल्डर और डेवलपर के घर, दफ्तर और सेज कॉलेज पर कार्रवाई जारी है। सेज यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सेज इंटरनेशनल नाम से स्कूलों का संचालन भी यह ग्रुप कर रहा है। साथ ही भोपाल में कई आवासीय और व्यावयासिक प्रोजेक्ट भी ग्रुप ने विकसित किए हैं।
सेज ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेज यूनिवर्सिटी-भोपाल और इंदौर, सेज इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सेज इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल पॉवर कंपनी लिमिटेड और माय सेज हॉस्पिटल का संचालन ग्रुप कर रहा है। कुल मिलाकर ग्रुप के 5 कॉलेज और 2 स्कूल है। ग्रुप के मुखिया संजीव अग्रवाल के घर पर भी छापा मारा गया है।
15 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम ने इससे पहले 25 नवंबर को डिजियाना समूह, गुडरिक समूह, कौटिल्य अकादमी के इंदौर, भोपाल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चार राज्यों के 65 ठिकानों पर छापे मारे गए थे, जिनमें से 50 ठिकानें अकेले इंदौर के थे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube