इंदौर में कांग्रेस नेता स्वप्निल कोठारी ने जारी की सेक्टर अध्यक्षों की सूची, इसमें अनुशासनहीनता में नोटिस पाने वाले नेता भी शामिल 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस नेता स्वप्निल कोठारी ने जारी की सेक्टर अध्यक्षों की सूची, इसमें अनुशासनहीनता में नोटिस पाने वाले नेता भी शामिल 

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी द्वारा अपने सोशल मीडिया पर मडंल और सेक्टर अध्यक्षों की सूची जारी करने से नया विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस के अंदर ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि उपाध्यक्ष द्वारा अपने स्तर पर किस तरह यह सूची जारी की जा सकती है। विधानसभा पांच के लिए यह सूची जारी हुई है। उल्लेखनीय है कि कोठारी विधानसभा पांच से ही टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। 



एक तरफ पीसीसी का नोटिस, दूसरी ओर पद भी दिए जा रहे



यह सूची भी विधानसभा पांच के पदाधिकारियों की ही है। खासकर इसमें संतोष वर्मा और जिनेश झांझरी का नाम भी शामिल होने से विवाद खडा हो रहा है, क्योंकि यह दोनों वहीं है जिन्हें अरविंद बागड़ी का पुतला जलाने के मामले में अनुशासन समिति ने नोटिस जारी किया हुआ है। ऐसे में एक ओर पीसीसी ने नोटिस दिया हुआ है वहीं दूसरी ओर उन्हें पद पर भी नियुक्त किया जा रहा है।



यह खबर भी पढ़ें






विधानसभ पांच में चल रहा कोठारी वर्सेस पटेल



साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से विधानसभा पांच में सत्यनारायण पटेल उम्मीदवार थे और वह बीजेपी के महेंद्र हार्डिया से मात्र 1135 वोट से ही हारे थे। यह वह सीट है जिस पर हर कांग्रेसी की नजर है। इसके चलते कोठारी लगातार यहां से मैदान में उतरने की दावेदारी जता रहे हैं, उधर पटेल को इस सीट से टिकट कटने का खतरा लग रहा है। इसके चलते दोनों के बीच में कोल्ड वार चल रही है, कोठारी खुद इसलिए आशान्वित है, क्योंकि वह कमलनाथ के करीबी है। उधर पटेल को डर है कि यहां से टिकट मिला तो कहां से मिलेगा? क्योंकि उनकी पुरानी सीट देपालपुर पर विशाल पटेल काबिज है, वह बीता चुनाव जीते थे। ऐसे में कोई दूसरी सीट भी उनके पास नहीं है, जहां से वह दावेदारी कर सकें। 



क्या बोल रही कांग्रेस



कांग्रेस के अंदरखाने में ही इस सूची को लेकर आपत्तियां आ रही है। नेताओं का कहना है कि इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि कोई भी सूची जारी कर दे। उधर कोठारी ने द सूत्र से कहा कि पुरानी ही सूची है, जो मेरे पास आई थी तो लोगों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर डाल दी, सूची जो पीसीसी ही जारी करेगा। उधर जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी कहते हैं कि अभी सूची को लेकर जानकारी नहीं है, मैं पीसीसी में इसे लेकर जानकारी लूंगा।


MP News एमपी न्यूज Indore Congress इंदौर कांग्रेस Swapnil Kothari स्वप्निल कोठारी list of sector presidents undisciplined leaders also included सेक्टर अध्यक्षों की सूची अनुशासनहीन नेता भी शामिल