इंदौर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, लेकिन नहीं बची यात्री की जान, हुई थी खून की उलटी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई, लेकिन नहीं बची यात्री की जान, हुई थी खून की उलटी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन इसके बाद भी यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी। मदुरई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ी और उसे खून की उल्टियां हुई, तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के तहत पास के एयरपोर्ट पर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया और इंदौर में शाम पांच बजकर 25 मिनट पर लैंडिंग कराकर यात्री को पास के अस्पताल भेजा गया लेकिन जान नहीं बची। 



मृतक का शव रविवार को दिल्ली जाएगा



ग्रेटर नोएडा निवासी अतुल गुप्ता अपने बेटे शशांक के साथ रामेशवरम घूनने गए थे।  शनिवार को उन्होंने दिल्ली लौटने के लिए मदुरई से फ्लाइट पकड़ी। बताया जा रहा है कि अतुल की तबीयत रामेश्वरम में ही खराब थी, उन्हें फूड पयाजनिंग हो गई थी। फ्लाइट मुदरई से दो बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई, लेकिन रास्ते में खून की उल्टियां होने लगी। इसके बाद इमरजेंसी लैडिंग इंदौर में कराई गई। 



यह खबर भी पढ़ें






डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया



एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ तत्काल हरकत में आया और सभी तैयारी की गई। इसके बाद 5.25 बजे विमान ने इंदौर में लैंड किया। इसमें सवार यात्री अतुल गुप्ता (60 साल) की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें खून की उल्टियां हुई थी। वे अपने पुत्र शशांक के साथ यात्रा कर रहे थे। एयरपोर्ट पर डाक्टरों ने परीक्षण किया और उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल से जुड़ी बीमारियां भी थी। उधर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान थोड़ी देर के लिए रूका और फिर दिल्ली रवाना हो गया।



दक्षिण भारत घूमने गए थे यात्री



जब यात्री को अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार को भी उनकी तबीयत खराब हुई थी। उन्हें फूड पाइजनिंग की शिकायत के बाद वहां के डॉक्टर्स को दिखाया गया। पिता की दो बार एंजियोग्राफी हो चुकी थी। उन्हें शुगर और बीपी की परेशानी थी। मदुरै के डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए कहा। शशांक ने बताया कि हमारे वापसी के टिकट रविवार के थे, लेकिन पिता की तबीयत को देखते हुए हम लोग शनिवार को रवाना हुए। विमान में अचानक वे घबराहट की शिकायत करने लगे और इसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी।


MP News हुई थी खून की उलटी नहीं बची यात्री की जान इंदौर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग there was vomiting of blood the life of the passenger was not saved Emergency landing of the plane in Indore एमपी न्यूज
Advertisment