योगेश राठौर, INDORE. लंबे इंतजार के बाद श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के चुनाव की घोषणा की गई। 16 जुलाई 2023 रविवार के दिन गुरु सिंह सभा की नई कमेटी के चुनाव होंगे जिसके लिए 1 जून 2023 तक नामांकन भरे जाएंगे।
गुरुद्वारा इमली साहिब में एक विशेष मीटिंग रखी
श्री अकाल तख्त की तरफ से श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के चुनाव के लिए बनाई गई ग्यारह सदस्यों की कमेटी के अध्यक्ष सरदार परमपाल सिंह ने गुरुद्वारा इमली साहिब में एक विशेष मीटिंग रखी। जिसमें प्रमुख रूप से सरदार मनजीत सिंह भाटिया अध्यक्ष गुरु सिंह सभा इंदौर, सरदार जसवीर सिंह गांधी सचिव गुरु सिंह सभा इंदौर, सरदार हरपाल सिंह भाटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुरु सिंह सभा, सरदार अमरजीत सिंह बग्गा अध्यक्ष गुरु अमरदास जी गुरुद्वारा प्रताप नगर, अध्यक्ष प्रितपाल सिंह भाटिया गुरुद्वारा पिपलिया राव, सरदार सुरजीत सिंह टुटेजा सदस्य, सरदार रघुवीर सिंह खनूजा सदस्य, सरदार इंदरजीत सिंह होरा, सरदार तेजेंद्र सिंह खनूजा एवं अन्य समाज के प्रतिष्ठित जन शामिल हुए।
यह खबर भी पढ़ें
सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 16 जुलाई को चुनाव होंगे
मीटिंग में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के आदेश अनुसार गुरु सिंह सभा के आगामी चुनाव पर लंबी चर्चा हुई। सभी ने सर्वसम्मति से मिलजुल कर निर्णय लिया कि 16 जुलाई 2023 रविवार के दिन गुरु सिंह सभा की नई कमेटी के चुनाव होंगे जिसके लिए 1 जून 2023 तक नामांकन भरे जाएंगे। 1 मार्च से नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया 11 मेंबर की कमेटी के तत्वाधान में शुरू की जाएगी जो कि 30 जून तक चलेगी।
खालसा कॉलेज का चुनाव का मुद्दा भी उठा
इस मौके पर खालसा कॉलेज का चुनाव का मुद्दा भी उठा जिस पर जिस पर अध्यक्ष परमपाल सिंह जी खालसा कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी से चर्चा कर रिपोर्ट अकाल तख्त को सौंपेंगे। इस मौके पर सभी ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष अरदास करके इस पूरी प्रक्रिया को सहमति दी। इस अवसर पर अकाल तख्त से पधारे सरदार परमपाल सिंह जी, सरदार अमरीक सिंह जी पटियाला और जसवीर सिंह जी भोपाल का स्वागत सिरोपा देकर किया गया।