संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में जनवरी में आठ से 12 जनवरी के दौरान प्रवासी भारतीय दिवस के साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है और इसमें देश-विदेश से पांच हजार मेहमानों के आने की तैयारी की जा रही है। खुद राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनके स्वागत के लिए आ रहे हैं। यह सभी इंदौर के एयरपोर्ट से निकलेंगे, सामने ही इसके शीतल नगर मिलेगा, जहां रोड चौड़ीकरण का काम हो रहा है, घर टूटे हुए हैं। अब यहां पर नगर निगम द्वारा लोहे की शीट लगाकर एक दीवार जैसा ढांचा खड़ा किया जा रहा है। इसे लेकर रहवासियों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चादर लगाने के मुद्दे को भुनाते हुए इसे इंदौर की स्थिति छिपाने की हरकत बता दी।
विधायक बोले सच छिपाने की कोशिश
विधानसभा एक से क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री से सच छुपाने की कोशिश की जा रही है। लोहे की चद्दर की दीवार बनाए जाने का फैसला क्षेत्र में रहने वाले नागरिको का अपमान है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि वहां सामने रहने वाले इन लोगों की तरफ आने वाले अतिथियों की नजर नहीं जाए। निगम के द्वारा लिया गया यह फैसला न केवल गलत है बल्कि वहां रहने वाले लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा कि जनता को इस तरह से जलील करने का सिलसिला बंद किया जाना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें
कांग्रेस ने कहा कि अहमदाबाद में भी ऐसा किया था
शुक्ला ने कहा कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति अहमदाबाद की यात्रा पर आ रहे थे। तब वहां पर ऐसी ही व्यवस्था करते हुए लोहे की चद्दर से दीवार बना दी गई थी। उस समय इसके पीछे मकसद यह था कि देश की खराब स्थिति विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के सामने नहीं जाए।
नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे मौके पर
विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर निगम की ओर से अपर आयुक्त अभय राजन गांव और जनकार्य विभाग के इंजीनियर अशोक राठौड़ पहुंचे। नागरिकों ने उबड़ खाबड़ सर्विस रोड को नया बनाने की मांग की गई, अधिकारियों ने इस मांग को तो तत्काल मौके पर ही मंजूर किया, लेकिन दीवार से रास्ता देने की मांग पर कहा कि विचार करेंगे।