इंदौर में विधानसभा एक से फिर ताल ठोकेंगे सुदर्शन, 5 छोड़ने को तैयार नहीं सत्तू, उधर फिर कथा की तैयारी में संजय-विशाल की जोड़ी 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में विधानसभा एक से फिर ताल ठोकेंगे सुदर्शन, 5 छोड़ने को तैयार नहीं सत्तू, उधर फिर कथा की तैयारी में संजय-विशाल की जोड़ी 

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 11 माह का समय बाकी है, लेकिन सब नेताओं ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर से ही कुछ विधानसभा सीटों को लेकर इंदौर जिले में नेताओं में आपसी रस्साकशी काफी तेज है। ऐसे में सभी अपने तरीकों से टिकट की दावेदारी में लग गए हैं तो उधर जिनके टिकट तय है वह वोट बैंक के मैनेजमेंट में जुट गए हैं।



गुप्ता का भाजपा आपके द्वार आयोजन



फिलहाल इंदौर में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता का भाजपा आपके द्वार कार्यक्रम जो 29 दिसंबर से हो रहा है चर्चा में हैं। पहले यह कार्यक्रम गुप्ता विधायक आपके द्वार के नाम से करते आए हैं। साल 2018 के चुनाव में हार के बाद यह कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन अब वह सक्रिय हुए हैं। गुरुवार से यह कार्यक्रम विधानसभा के वार्ड एक से शुरू हो रहा है। खास बात यह है वह अपने साथ केंद्र और राज्य की योजनाओं के फार्म भी लेकर चलेंगे, लोगों को बताएंगे भी कितनी योजनाएं बीजेपी सरकार चला रही है और इससे कितने फायदे मिल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एमपी में यदि गुजरात फार्मूला लागू होता है तो हारे हुए नेताओं के टिकट उलझन में हैं और गुप्ता भी इसी कैटेगरी में आते हैं। ऐसे में अभी से वह मैदान में उतरकर खुद को मजबूत करने में जुट गए हैं और बताने के लिए यह भी है कि इसी विधानसभा से निगम चुनाव में बीजेपी को 20 हजार वोट की लीड मिली थी।



यह खबर भी पढ़ें






सत्तू पटेल खुद को विधानसभा 5 का ही पूर्व विधायक बताने में जुटे



उधर कांग्रेस से विधानसभा पांच के लिए सक्रिय हुए युवा नेता स्वप्निल कोठारी के बाद से साल 2018 में चुनाव लड़ चुके सत्यनारायण पटेल ने एक बार फिर मैदान संभाल लिया है। खास बात यह है कि वह हर पोस्टर में खुद को विधानसभा पांच से पूर्व विधायक बताते हैं, हालांकि, वह देपालपुर से भी एक बार विधायक रह चुके हैं। अब वह जनवरी में इसी विधानसभा के रोबोट चौराहे के पास कथा कराने जा रहे हैं और कथाओं के पोस्टर में भी खुद को पूर्व विधायक विधानसभा 5 ही बताया है, इसके पहले भारत जोड़ो यात्रा को पोस्टर में भी यही पहचान रखी हुई थी।



कांग्रेस की शुक्ला-पटेल की जोड़ी धर्म की राह पर



उधर कांग्रेस विधायक की जोड़ी संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी खुद को मजबूत करने में लगे हुए हैं। दोनों बीते चुनाव में जीत के बाद तय मान रहे हैं कि टिकट मिलेगा ही। वहीं वोट बैंक को मजबूत करने के लिए शुक्ला पहले ही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण करा चुके हैं और अब हाल ही में दोनों ने सोमवार को ही बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज से मुलाकात कर अपनी विधानसभाओं में कथा के लिए समय मांगा है। दोनों की जोड़ी भारत जोड़ो यात्रा में भी काफी सक्रिय रही थी और कांग्रेस ने भी आवास, भोजन आदि की व्यवस्था इनसे कराकर आर्थिक उपयोग भी किया था। 



तुलसी को मजबूत करने में जुटे, कथा के साथ विकास का काम भी



उधर मंत्री तुलसी सिलावट भले ही साल 2020 के उपचुनाव में 50 हजार से अधिक वोट से सांवेर चुनाव जीते हो, लेकिन वह फिर से खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने वहां विशाल कथा कराई और आधा दर्जन मंत्रियों को बुलाया और अब कथा के बाद विकास काम को भी दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुला रहे हैं। उनके द्वारा 29 दिसंबर को सांवेर में सिविल अस्पताल सहित कई विकास कामों को उद्घाटन किया जाएगा।



फिलहाल यह नेता अभी सक्रियता में पिछड़े



राजनीतिक सक्रियता की बात करें तो अभी जिले में विधानसभा 4 की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़, विधानसभा 5 से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया शांत नजर आते हैं, केवल सीएम और बड़े नेताओं के आगमन के समय ही यह उनके आसपास नजर आते हैं। विधानसभा 2 में कैलाश-रमेश की जोड़ी लगातर सक्रिय बनी रहती है और इसी में विधायक आकाश विजयवर्गीय भी जुड़े नजर आते हैं। महू में उषा ठाकुर भी दौरे करती रहती है हालांकि,  उनके खाते में महू में कुछ बड़ा विकास काम नहीं आया है।


MP News एमपी न्यूज BJP-Congress in Indore district ticket claim Sudarshan- Sattu- Sanjay- Vishal इंदौर जिले में बीजेपी-कांग्रेस टिकट की दावेदारी सुदर्शन- सत्तू- संजय- विशाल