Advertisment

इंदौर का तुलसी नगर, जिले का कोई मंत्री-विधायक नहीं जिसने वैध कराने का आश्वासन नहीं दिया, अब सूची से गायब, रहवासी विरोध में

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर का तुलसी नगर, जिले का कोई मंत्री-विधायक नहीं जिसने वैध कराने का आश्वासन नहीं दिया, अब सूची से गायब, रहवासी विरोध में

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में 23 मई को 101 कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा होने जा रही है, इसके लिए निगम बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है। लेकिन इसके बीच में इंदौर के तुलसी नगर के रहवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। यह वहीं कॉलोनी है जिसने शहर में पहली बार कॉलोनी वैध करने, नियमितीकरण करने का मुद्दा उठाया, लेकिन अब उसे ही पहली वैध सूची से गायब कर दिया गया है। बीते 11 साल से वैध करने की मांग कर रहे तुलसी नगर के रहवासियों ने इतने समय में जिले का कोई मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि नहीं छोड़ा है, जिससे दर्जनों बार मुलाकात नहीं की हो, तीन बार तो सीएम से ही रहवासी मिल चुके हैं और सभी ने वैध करने का आश्वासन दिया। अब रहवासियों ने रविवार को बैठक कर आंदोलन की घोषणा कर दी है और कहा है कि मांग पूरी नहीं हुई तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।





92 एकड़ में बसा हुआ है तुलसी नगर





तुलसी नगर वार्ड 36-37 में सेक्टर ए,बी,सी,डी,ई और एवेन्यू में बंटा हुआ है और यहां 2200 से ज्यादा प्लाटधारक है। चार हजार से ज्यादा मतदाता है। यह 92 एकड़ में बसा हुआ है। लेकिन कुछ हिस्सा सीलिंग, नाले की जमीन का बताया जाता है। हालांकि, प्रशासन द्वारा 90 फीसदी हिस्से पर नजूल एनओसी दी जा चुकी है, लेकिन अभी निगम द्वारा वैध सूची में शामिल नहीं किया गया है। अब वादा किया जा रहा है कि यह कॉलोनी दूसरी सूची में वैध में आ जाएगी, लेकिन रहवासी संघों का कहना है कि वैध के लिए आवेदन करने वाले, कागज जा करने वाले लोग तुलसीनगर के थे, पहली लड़ाई शहर में हमने लड़ी फिर पहली वैध सूची में हम क्यों शामिल नहीं है? इसका जवाब किसी के पास नहीं है।





बैठक में यह बोले तुलसी नगर के रहवासी 

Advertisment





कॉलोनी के रहवासी सर्वप्रथम 23 मई को रविन्द्र नाट्य गृह में  होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर तुलसी नगर को यथाशीघ्र वैध घोषित करने की मांग करेंगे। प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में दो तीन दिनों के अंदर तुलसी नगर को वैध करने की घोषणा नहीं की गई तो क्षेत्र के रहवासी क्रमबद्ध तरीके से धरना, अनशन करने के साथ साथ सभी राजनीतिक पार्टियों, नेताओं का बहिष्कार तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। यहां चार हजार से ज्यादा मतदाता है। तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ और श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आहूत क्षेत्र के रहवासियों की एक आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में तुलसी नगर के रहवासियों के अलावा बड़ी संख्या में महालक्ष्मी नगर, साईंकृपा कॉलोनी, पुष्पविहार, एमआर 4, 5, राधिका पैलेस, पावनधाम, समर पार्क एवं अन्य कॉलोनियों के रहवासी तथा रहवासी संघों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।





यह खबर भी पढ़ें





इंदौर के उद्योगपति कैलाश गर्ग, बेटा पवन पर पुणे में धोखाधड़ी का केस, पुलिस ने मारा छापा, गर्ग चंपू के साथ सैटेलाइट में भी उलझे

Advertisment





यह बोले पदाधिकारी





बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 36 -37 रहवासी महासंघ के अध्यक्ष राजेश तोमर ने कहा कि विगत 11 सालों से तुलसी नगर के रहवासी तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर संघर्षरत हैं।  स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक द्वारा अनगिनत बार आश्वासन देने के बावजूद तुलसी नगर को वैध किए जा रहे 101 कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किया गया, जिससे रहवासियों में शासन, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के रहवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से सभी तरह के करों के भुगतान के बावजूद, कॉलोनी में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है।  रहवासी महासंघ के सचिव संदीप जोशी ने कहा कि कॉलोनी का नियमितीकरण नहीं होने से बैंकें रहवासियों को माकन बनाने के लिए लोन नहीं दे रही हैं। यदि कुछ निजी बैंक लोन दे भी रही हैं तो 16 प्रतिशत तक के ब्याज दर पर, जिसके कारण लोगों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पर रहा है।





सड़क पर उतरने को मजबूर कर रही सरकार





श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव शिव बहादुर सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शान, प्रशासन के अकर्मण्यता और असहयोगात्मक रवैये के विरुद्ध कॉलोनियों के रहवासियों में भयंकर क्षोभ व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप रहवासी सड़क पर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो रहे हैं। बैठक को शम्भुनाथ सिंह, बसंत नायक और अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर उपस्थित रहवासियों जिसमें अनेक महिलाएं भी शामिल थी, ने शासन जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारे लगते हुए तुलसी नगर के यथाशीघ्र नियमतिकरण की मांग की। बैठक में श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संजय यादव, विवेक शर्मा, महिप धींग, राहुल ठक्कर, बड़ी संख्या में कॉलोनी के वरिष्ठ जन, महिलाएं उपस्थित थे।



MP News एमपी न्यूज Indore's Tulsi Nagar Minister-MLA of the district assurance of legalization colony missing from the first list इंदौर का तुलसी नगर जिले के मंत्री-विधायक वैध कराने का आश्वासन पहली सूची से गायब कॉलोनी
Advertisment