इंदौर में यूके से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजीटिव,संपर्क में आए 4 लोगों के भी टेस्ट कराए, जिले में 6 एक्टिव केस हुए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में यूके से लौटी महिला मिली कोरोना पॉजीटिव,संपर्क में आए 4 लोगों के भी टेस्ट कराए, जिले में 6 एक्टिव केस हुए

संजय गुप्ता, INDORE. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने के सात दिन पहले ही विदेश से लौटी महिला के कोरोना पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। यह महिला हाल ही में यूके से लौटी थी और सर्दी के लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट कराया था,जिसमें वह पॉजीटिव निकली। यह रिपोर्ट आने के बाद ताबड़तोड़ सोमवार दोपहर में उनसे संपर्क में आए सभी करीबी चार लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह सभी सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। 



जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे सैंपल 



कोविड पॉजीटिव आई महिला के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेजे गए हैं। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थय अधिकारी डॉ.बीएच सैत्या ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सेंपल भेजे गए हैं। इसके बाद ही पता चलेगा कि पीड़ित महिला कोविड के किस वायरस से प्रभावित है,अभी यह कहना जल्दबाजी होगा। 



यह खबर भी पढ़ें






जिले में अभी छह एक्टिव मरीज



दो दिन पहले चार मरीज पॉजीटिव मिले थे, यह एक ही घर के थे, फिर अब एक और मरीज पॉजीटिव आया है। कुछ दिन पहले भी एक स्थानीय व्यक्ति ही पॉजीटिव आया था। इस तरह जिले में अभी की स्थिति में छह एक्टिव मरीज है। इसमें केवल एक ही विदेश से आया हुआ है, बाकी पांच स्थानीय मरीज है। 



सभी की नजर समिट,सम्मेलन पर



प्रवासी दिवस और ग्बोबल समिट को लेकर सभी अलर्ट पर है। एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की जांच हो रही है। आयोजन के दौरान भी इंदौर में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और रेंडम सेंपल की जांच की बात भी कही जा रही है। उधर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सभी विदेशियों की कोविड जांच कराने की मांग की है। इसके पहले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी सीएमएचओ को ज्ञापन देकर मास्क अनिवार्य करने, टेस्ट कराने जैसी मांगें रखी हुई थी। सीएमएचओ सैत्या ने कहा कि जो भी शासन से गाइडलाइन आएगी, उसके अनुसार व्यवस्थाएं की जाएंगी।




woman returned from UK found Corona positive in Indore MP News जिले में 6 एक्टिव केस यूके से लौटी महिला मिली एमपी न्यूज इंदौर में कोरोना पॉजीटिव 6 active cases in the district