गुना में इंस्पेक्टर वीर सिंह सप्रे की सामूहिक हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 साल से था फरार

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
गुना में इंस्पेक्टर वीर सिंह सप्रे की सामूहिक हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 साल से था फरार

नवीन मोदी, GUNA. चाचौड़ा थाना अंतर्गत वर्ष 2006 के सामूहिक रूप से इंस्पेक्टर वीरसिंह सप्रे की हत्या कर वर्षों से कोन्‍याकला हत्याकांड नाम से चर्चित घटनाक्रम मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुना एसपी की ओर से आरोपी पर कोन्‍याकला कांड एवं बलवा के एक अन्‍य मामले सहित कुल 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध जारी 5 स्थाई वारंटों में भी पुलिस द्वारा आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी।



आरोपी पर था 4 हजार का इनाम



गौरतलब है कि वर्ष 2006 में जिले के चाचौड़ा थाना अंतर्गत हुये कोण्‍याकला कांड में आरोपी जसमाल पुत्र मोतीलाल भील निवासी ग्राम काला पीपल थाना चाचौड़ा के विरुद्ध जिसकी गिरफ्तारी हेतु गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 4 हजार रूपये एवं चाचौड़ा थाने के ही एक अन्‍य मामले में भी आरोपी के लगातार फरार था। उक्‍त मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 2 हजार की घोषणा की गई थी।



5 स्थायी वारंट हुए थे जारी



इसके साथ ही आरोपी के विरुद्ध न्‍यायालय चाचौड़ा के 05 अलग-अलग प्रकरणों-प्रकरण में लगातार फरार रहने पर न्‍यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग 5 स्‍थाई वारंट भी जारी किये गये थे। उक्‍त सभी प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी जसमाल की चाचौड़ा पुलिस लम्बे समय से तलाश की जा रही थी। आज मुखबिर से मिली सूचना पर त्‍वरित कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है। 


Inspector murdered in Guna Guna konyakala massacre Inspector Harisih Sapre murdered Guna news गुना में निरीक्षक की हत्या गुना कोन्‍याकला हत्याकांड गुना में निरीक्षक का हत्यारा धराया वीरसिंह सप्रे