आमिर खान, TIKAMGRAH. आईपीएल सट्टे की लगातार सामने आ रही शिकायतों के बाद टीकमगढ़ जिले के नए पुलिस कप्तान रोहित काशवानी के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस और मोहनगढ़ थाना पुलिस के साथ स्पेशल पुलिस टीम ने लंबे समय से आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।
क्रेटा कार में ढोंगा मैदान के पास आईपीएल का सट्टा खिलाते मिले
पुलिस कप्तान रोहित काशवानी ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोग एक क्रेटा कार में ढोंगा मैदान के पास खड़े हैं। सूचना के तत्काल बाद पुलिस टीम ने इन चार लोगों को पकड़कर इनसे पूछताछ की और जब इनके मोबाइल चैक किए गए तो ये चारों आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए मिले। पुलिस कप्तान ने कहा कि इस सट्टे के कारोबार का सरगना नितिन उर्फ अब्बू यादव निवासी रानीपुरा है।
यह खबर भी पढ़ें
सरगना विक्की तिवारी लिंक भेजकर करवाता है सट्टे का कारोबार
अब्बू यादव द्वारा बांटी गई लिंक से ही उसके अन्य साथी प्रकाश यादव, दीपेंद्र यादव और फिरोज खान सट्टे का कारोबार करते हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब इनसे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया की टीकमगढ़ का रहने वाला आदित्य उर्फ विक्की तिवारी इनका भी सरगना है और विक्की की भेजी लिंक पर ये सभी सट्टे का कारोबार करते हैं।
इनकम टैक्स को पत्र लिखकर संपत्ति राजसात कराई जाएगी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से एक क्रेटा कार सहित मोबाइल फोन नगदी के साथ कुल 22 लाख 54 हजार का मशरुका बरामद हुआ है। पुलिस कप्तान रोहित काशवानी ने बताया है कि अब इन सभी की अपराध के पैसे से अर्जित की गई संपत्ति की जांच की जाएगी और इनकम टैक्स को पत्र लिखकर संपत्ति राजसात कराई जाएगी।