लैडी Constable की SP से गुहार: TI ने पत्नी जैसे रखा, शादी कराओ नहीं तो जान दूंगी

author-image
एडिट
New Update
लैडी Constable की SP से गुहार: TI ने पत्नी जैसे रखा, शादी कराओ नहीं तो जान दूंगी

जबलपुर में एक टीआई और लेडी कॉन्सटेबल की लव स्टोरी का हाईप्रोफाइल ड्रामा सामने आया है। यहां के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जबलपुर की लेडी कॉन्सटेबल ने कटनी के TI पर उसे पत्नी की तरह रखने और फिर शादी नहीं करने का आरोप लगाया। दोनों की लव स्टोरी के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं। पहले दोनों जबलपुर में एक थाने में रहे थे। लेडी कॉन्स्टेबल ने एक ओर टीआई के घर हंगामा किया, तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर एसपी को भी फोन पर शिकायत कर दी।



ऐसे बढ़ी थीं दोनों में करीबियां: 25 साल की लेडी कॉन्स्टेबल की शादी नहीं हुई है। संदीप अयाची(44) कटनी के बरही में टीआई हैं। उनकी एक 16 साल की बेटी भी है। दोनों की नजदीकियां जबलपुर में बढ़ी थी। बताया जाता है कि लेडी कॉन्स्टेबल की मुलाकात टीआई अयाची से पनागर थाने में तैनाती के दौरान हुई थी। बाद में जब वे लाइन हाजिर हुए तो लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती लार्डगंज में कराई। अयाची को मदनमहल थाने की कमान मिली तो लेडी कॉन्स्टेबल भी वहीं आ गईं। कोविड काल में दोनों की करीब खुलकर चर्चा में आ गई।



SP को दी सुसाइड की धमकी: संदीप अयाची बुधवार(19 जनवरी) को अपने घर जबलपुर आए हुए थे। तभी लेडी कॉन्स्टेबल आ धमकी। कॉन्स्टेबल ने टीआई से शादी करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से पूरे मामले की शिकायत कर दी। एसपी से कहा कि मेरी इससे शादी कराओ नहीं तो सुसाइड कर लूंगी। इसके बाद हंगामा मच गया। लेडी कॉन्स्टेबल को समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी बात पर अड़ी रही। 



आईजी तक पहुंची जानकारी: वहीं टीआई अयाची की पत्नी ने कोतवाली थाने पहुंचकर लेडी कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत में कहा कि कॉन्स्टेबल उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है। मामला आईजी उमेश जोगा तक पहुंच चुका है। जोगा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कॉन्स्टेबल की बात को तवज्जो दी जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए। 



पहले भी विवादों में रहा टीआई: संदीप अयाची का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। इसके पूर्व नरसिंहपुर में उनके खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। रीवा में मूर्ति चोरी का प्रकरण दर्ज हाे चुका है। जबलपुर के पनागर में पदस्थापना के समय लोकायुक्त में सह आरोपी बनते हुए बचे थे।


जबलपुर TI हंगामा katni TI love cheating Jabalpur police community SP Love Physically Abused लेडी कॉन्स्टेबल टीआई लव स्टोरी Lady constable