/sootr/media/post_banners/b9f24796226b3af88dc90feb574e9ce08336f002504a7c9fdfca6713088cfe19.jpeg)
राजीव उपाध्याय,JABALPUR. जबलपुर के तिलवारा स्थित मेखला रिजॉर्ट में हुए युवती के कत्ल के मामले में पुलिस की जांच जारी है। 11 नवंबर को एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जो आरोपी का बताया जा रहा है। वीडियो में आरोपी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कह रहा है कि मुझसे बेवफाई की, इसलिए यह हाल कर दिया। पुलिस आरोपी की जांच में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है। लेकिन पुलिस को पांच दिन बाद भी केवल यह जानकारी लग पाई है कि आरोपी का नाम अभिषेक पाटीदार है, जो गुजरात का निवासी है।
पुलिस की चुनौती बना युवती की हत्या का सिरफिरा आरोपी
मेखला रिजॉर्ट में युवती की हत्या करने वाला सिरफिरा आरोपी युवती के अकाउंट से पोस्ट डालकर पुलिस को भ्रमित कर रहा है। यह पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। उसने रिसॉर्ट में गुजरात का एड्रेस दिया था। पुलिस गुजरात में उसके पहचान पत्र के आधार पर तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला।
जबलपुर की ये खबरें भी पढ़ें
आरोपी ने युवती का सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट किया
आरोपी ने वीडियो जारी करने के लिए युवती के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने हत्या कबूल की। पुलिस इस आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन 15 नवंबर को उसने उस अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। इससे पुलिस को उसकी लोकेशन तलाश करने में समस्या आ रही है। पुलिस उन लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिन्हें उसने अब तक युवती की इंस्टाग्राम आईडी से फॉलो कर रखा है।
गुजरात-बिहार गई थी पुलिस, लेकिन खाली हाथ लौटी
आरोपी ने गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार नाम से पहचान पत्र बनाया था। पुलिस इस आधार पर गुजरात गई, लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा। टीम ने वहां तीन दिन तक तलाश की और वापस आ गई। पुलिस ने पटना में पूछताछ के दौरान जितेंद्र और सुमित पटेल की तलाश की। जितेंद्र को अभिजीत ने खुद का पार्टनर बताया था। टीम ने जितेंद्र और सुमित से भी पूछताछ की तो पता चला कि जितेंद्र रेस्टोरेंट चलाता है। अभिजीत जब वहां गया था उसने एक महीने तक उसके रेस्टोरेंट में खाना खाया था। इसके अलावा पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली।