/sootr/media/post_banners/cc842f4ca8b275df851a23d452bde61f942fe317696f9a5f4cb4b24f47f6fc37.jpeg)
Jabalpur. जल,जंगल, जमीन और जीवन के स्वायत्त अधिकारों के लिए विशाल जन रैली के साथ शुक्रवार को मंडला से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जबलपुर पहुंचे। यहां पेंटी नाका से होते हुए संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर कलचुरी होटल के समीप विशाल धरना दिया गया। इस मौके पर उनके समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और समाजवादी नेताओं व कई संस्थाओं ने इनका समर्थन किया।
ज्ञापन देने पहुंचते इसके पहले ही कमिश्नर निकल लिए
मंडला से जबलपुर पहुंचे ज्ञापन देने लोगों से मिलने के लिए संभाग आयुक्त के पास जरा भी वक्त नहीं रहा। यह बात मौके पर इसलिए उठी,जब लोग वहां पहुंचे तो पुलिस के बैरीगेट लगे हुए थे। जबकि शांतिपूर्वक ज्ञापन देने सभी पहुंचे थे। इसके बावजूद जानकारी बाहर आई कि कमिश्नर साहब कार्यालय से कहीं जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में सभी कार्यालय से बाहर कुछ दूर बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद धरना देकर सभी ने अपनी बात बारी-बारी से रखी।
- यह भी पढ़ें
लगातार झेल रहे विस्थापन का दंश
निवास विधायक अशोक मर्सकोले ने बताया कि हमारा जिला पहले बरगी बांध, फिर कान्हा नेशनल पार्क और फिर मनेरी औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर काफी विस्थापन झेल चुका है। लेकिन सरकार उनकी जमीन पर बनाए बरगी बांध की बिजली और पानी के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। अपनी इन्हीं मूलभूत मांगों को लेकर क्षेत्रीय लोग यह यात्रा निकाल रहे हैं। सरकार यदि उनकी मांगें नहीं मानती तो उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
जयस के जिलाध्यक्ष रतन बरकड़े ने कहा कि मंडला जिले में बरगी परियोजना के तहत बांध बनने के पहले जो विस्थापन हुआ था उन पीड़ितों को जिस सहमति के आधार पर हटाया गया था। उन वादों को आजतक पूरा नहीं किया गया है। सरकार को यह याद दिलाने के उद्देश्य से जनविकास यात्रा निकाली गई है। हमारी मांग है विस्थापितों को भूमि के बदले भूमि दी जाए और उनके परिवार के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाए।
इस मौके पर बरगी बांध विस्थापन समिति के राजकुमार सिन्हा, शारदा यादव, कांग्रेस के मंडला प्रभारी दिनेश यादव, विवेक अवस्थी,कांग्रेस विधायक निवास डॉ अशोक मसकोले, रतन वरकडे, सहित कांग्रेस विधायक संजय यादव, लखन घनघोरिया, विनय सक्सेना, सुरेंद्र यादव,सतीश तिवारी,महापौर जगत बहादुर सिंह समाजवादी नेता घनश्याम यादव, रामरतन यादव, सुबोध रिछारिया, मजदूर नेता नेम सिंह, हां मैं गांधी ग्रुप वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ शर्मा, गंगा चरण मिश्रा,रविंद्र दुबे छोटू, अमित पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में आदिवासी घंटों अपने हक और अधिकार के लिए संभाग आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे। इस दौरान बारी-बारी से सभी ने अपनी बात रखी लेकिन ज्ञापन लेने घंटों कोई नहीं पहुंचा। जन विकास यात्रा में बसनिया ओढ़ारी बांध विरोधी संघर्ष समिति के लोग भी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।