जावद में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले ठेकेदार की जेसीबी, पोकलेन ड्रिल मशीन जब्त, सड़क निर्माण के लिए बिना परमिशन करने का आरोप

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
जावद में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले ठेकेदार की जेसीबी, पोकलेन ड्रिल मशीन जब्त, सड़क निर्माण के लिए बिना परमिशन करने का आरोप

कमलेश सारडा, NEEMUCH. जावद विधानसभा क्षेत्र में चाहे जो आकर यहां इलाके में खनन के लिए ब्लास्टिंग चालू कर देता है। अब यहां अवैध कार्य की परमिशन कैसे मिलती है, इसको तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं। रतनगढ़ क्षेत्र के रिहायशी इलाके पास घाट का सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन ब्लास्टिंग की जा रही थी । ब्लास्टिंग इतनी जबरदस्त की जा रही थी । घाटे के समीप रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था । जानकारी के मुताबिक निर्माण कंपनी के ठेकेदार द्वारा जो ब्लास्टिंग की जा रही थी । उसकी अनुमति भी प्रशासन से नहीं ली गई थी । बिना अनुमति के ब्लास्ट किया जा रहा था।





गौरतलब है कि रतनगढ़ घाटे जिसकी लंबाई लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है और इस घाटे पर करीब 24 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग को लेकर जब जवाबदार अधिकारियों से बात की गई थी तो उनका कहना था कि हमारे द्वारा कोई परमिशन नहीं दी गई है। वह  ठेकेदार  बिना अनुमति के  ब्लास्टिंग कर रहा था, जिसे आज उच्च अधिकारी वह  प्रशासन द्वारा ठेकेदार की पोकलेन मशीन जेसीबी मशीन वह ड्रिलिंग मशीन को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया। वहीं ठेकेदार के पास मैगजीन लाइसेंस मौजूद नहीं है।





यह भी पढ़ेंः जबलपुर के बेलखेड़ा में सौतेले बेटे ने की बाप की हत्या, लोहे के पाइप से खोल दिया बाप का सिर





ठेकेदार के पास मैगजीन लाइसेंस नहीं



  अब सवाल यह उठता है कि खनन में विस्फोटक मैगजीन कहां से लाते हैं किस मैगजीन लाइसेंसधारी से अनुबंध हैं या इनके पास खुद मैगजीन का लाइसेंस हैं। यदि इनका मैगजीन लाइसेंसधारियों से अनुबंध हैं तो वो रतनगढ़ क्षेत्र से कितने किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जब रतनगढ़ में मैगजीन नहीं हैं उस के बाद भी अवैध रूप विस्फोटक का भण्डारण कैसे करते हैं। नियमानुसार जिस मैगजीन लाइसेंस वाले अनुबंध होगा वहीं खनन पर डीलिंग और ब्लास्टिंग करेगा जो विस्फोटक बचेगा उसे वापस अपने साथ परिवहन के लिए अनुबंधित वाहन से लाया जाएगा। लेकिन रतनगढ़ क्षेत्र में सड़क निर्माण में इन सब कि परवाह न करते हुए मजदूरों से डीलिंग ब्लास्टिंग कराई जा रही थी । दिन में कई बार हैवी ब्लास्टिंग कराते थे । स्थानीय लोगों के अनुसार जब ब्लास्ट किया जाता था । तो 1 किलोमीटर दूर तक भूकंप जैसे कपन महसूस किया जाते था । ठेकेदारों की मनमानी यह कोई आम घटना नहीं है आए दिन ऐसी घटना सुनने को मिलती है जहां ठेकेदार बिना परमिशन वह नियमों को ताक पर रखते हुए  मनचाहे तरीके से निर्माण कार्य को अंजाम देते हैं आ रहे हैं।



illegal blasting in jawad Action on illegal blasting in Jawad blasting without permission JCB drill machine seized in Jawad जावद में अवैध ब्लास्टिंग जावद में अवैध ब्लास्टिंग पर कार्रवाई अवैध ब्लास्टिंग से नागरिकों में दहशत जावद में जेसीबी पोकलेन ड्रिल मशीन जब्त